ETV Bharat / state

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मदन मोहन झा ने किया स्वागत

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी
कांग्रेस की इफ्तार पार्टी
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 6:30 PM IST

पटनाः सदाकत आश्रम में कांग्रेस की इफ्तार पार्टी (Congress Iftar At Sadakat Ashram Patna) रखी गई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह गर्माहट इसलिए भी है कि कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद चल रहा है. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इफ्तार पार्टी के बहाने दोनों पार्टियों में जरूर कोई अहम बातचीत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- इफ्तार पर फिर मिले नीतीश और तेजस्वी, लालू के छोटे लाल ने कहा- 'इसे राजनीतिक चश्मे से ना देखें..'

तेजस्वी का किया गया स्वागतः कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव का स्वागत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किया है. उनके साथ भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भी थे. इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पहले से ही पहुंचे हुए थे. कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी में सभी दलों को आमंत्रण भेजा था.

कांग्रेस और राजद के बीच मतभेदः जानकारी दें कि बिहार में विधानसभा की 2 सीटों के लिए उपचुनाव के दौरान जब राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस की दावेदारी वाली सीट कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan Seat) पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया, उसके बाद से ही दोनों की राहें अलग नजर आने लगीं. इन सबके बीच जब इस बारे में राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को भकचोन्हर दास कह दिया था. उनके इस बयान के बाद बिहार कांग्रेस के नेता और भड़क गए थे. तब से राजद और कांग्रेस के बीच की दूरियां जगजाहिर हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः सदाकत आश्रम में कांग्रेस की इफ्तार पार्टी (Congress Iftar At Sadakat Ashram Patna) रखी गई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह गर्माहट इसलिए भी है कि कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद चल रहा है. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इफ्तार पार्टी के बहाने दोनों पार्टियों में जरूर कोई अहम बातचीत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- इफ्तार पर फिर मिले नीतीश और तेजस्वी, लालू के छोटे लाल ने कहा- 'इसे राजनीतिक चश्मे से ना देखें..'

तेजस्वी का किया गया स्वागतः कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव का स्वागत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किया है. उनके साथ भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भी थे. इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पहले से ही पहुंचे हुए थे. कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी में सभी दलों को आमंत्रण भेजा था.

कांग्रेस और राजद के बीच मतभेदः जानकारी दें कि बिहार में विधानसभा की 2 सीटों के लिए उपचुनाव के दौरान जब राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस की दावेदारी वाली सीट कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan Seat) पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया, उसके बाद से ही दोनों की राहें अलग नजर आने लगीं. इन सबके बीच जब इस बारे में राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को भकचोन्हर दास कह दिया था. उनके इस बयान के बाद बिहार कांग्रेस के नेता और भड़क गए थे. तब से राजद और कांग्रेस के बीच की दूरियां जगजाहिर हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.