पटना(दानापुर): 14 अगस्त 2020 को बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं रूपसपुर थाने में कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की हत्या के आरोप में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि एक टीवी डिबेट में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को अपमानित किया था और उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां की थी, साथ ही उनकी धार्मिक आस्था का मजाक भी बनाया था.
बता दें कि बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने आज दानापुर के रूपसपुर थाना में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ लिखित आवेदन कर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया है और उसे अधिकारियों के पास भेज दिया है वहां आदेश आने के बाद ही थाने में मामला दर्ज किया जाएगा.
कांग्रेस ने लगाया संबिक पात्रा पर आरोप
दरअसल, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है की एक टीवी डिबेट में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को अपमानित किया था और उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां की थी, साथ ही उनकी धार्मिक आस्था का मजाक बनाया था, उनकी पत्नी ने भी बाद में बताया था कि 'इन लोगों ने मुझे मार दिया' राजीव त्यागी जी के अंतिम शब्द थे, उन्होंने कहा कि यह उसी की वजह से हुआ है और यही वजह है कि कांग्रेस ने इसको प्रमुखता से लेते हुए रूपसपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
संबित पात्रा की गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान गुंजन पटेल ने कहा कि 2014 के बाद से भाजपा हिंसा के द्वारा नफरत, घृणा और समाज को बांटने की राजनीति में लगी है. उन्होंने कहा की राजीव त्यागी युद्ध की भूमि में एक योद्धा की तरह वीरगति को प्राप्त हुए हैं और उनकी कुर्बानी जाया नहीं जाने देंगे.गुंजन पटेल ने मांग करता हुए कहा कि हत्या के आरोप में संबित पात्रा के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज हो एवं इनकी गिरफ्तारी की जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह सरकार हमारे कड़े विरोध प्रदर्शन को झेलने के लिए तैयार रहे. वहीं, इस मौके पर पटना ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिट्टू यादव, जयशंकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.