पटना : लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची बनाने में जुटी हुई हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है. इस बीच कांग्रेस ने कल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.
कल होगी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
शुक्रवार को बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 11 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. रविवार को इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
बिहार की सूची पर राहुल का फैसला
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को इन सीटों के लिए उम्मीदवार चयन और सीटों के निर्धारण के लिए अधिकृत किया गया है. प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष का ही होगा.
अब तक क्या हुआ
गौरतलब है कि कांग्रेस बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल है. इस महागठबंधन में कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है.