ETV Bharat / state

श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस ने किया कार्यक्रम का आयोजन, भारत रत्न देने की उठी मांग - श्री कृष्ण सिंह जयंती

मंच से संबोधन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के कार्यों का बखान किया और पार्टी के अंदर जमीन स्तर पर एकजुटता दिखाने की बात कही. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने मंच से हाथ उठाकर श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की.

patna
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:05 PM IST

पटना: राजधानी में कांग्रेस की ओर से राज्य के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया था. जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने किया.

पार्टी में एकजुटता दिखाने का आह्वान
मंच से संबोधन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के कार्यों का बखान किया और पार्टी के अंदर जमीन स्तर पर एकजुटता दिखाने की बात कही. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने मंच से हाथ उठाकर श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि श्री कृष्ण सिंह पार्टी और जाति से बहुत ऊंचे थे. इसलिए वह किसी एक पार्टी और एक जाति के नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कई अन्य राजनीतिक दल भी श्री कृष्ण सिंह की जयंती मना रहे हैं. क्योंकि उनके किए गए कार्यों को कोई मिटा नहीं सकता है.

patna news
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता

'श्री बाबू के कार्यकाल में राज्य था नंबर 1'
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में उनके कार्यकाल में बिहार विकास में नंबर 1 था. पूरे प्रदेश में जिस प्रकार प्रशासनिक चुस्ती थी. अन्य राज्यों से अधिकारी सीखने आते थे. सदानंद सिंह ने कहा कि श्री बाबू बहुत बड़े पुस्तक के शौकीन थे. अध्ययन में उनकी खूब दिलचस्पी रहती थी. आजादी के बाद देश को संवारने में श्रीकृष्ण बाबू का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने बिहार में कई सारे विश्वविद्यालय और फैक्ट्रियों की स्थापना की.

श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

कई जिले से पहुंचे कार्यकर्ता
श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं, कई जिलों से आए कांग्रेस नेताओं ने मंचासीन कांग्रेस अध्यक्ष से चुनाव के समय कांग्रेसियों को इज्जत और कद्र देने की बात कही. नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर दूसरों को लुभाने में लग जाती है. जिससे कार्यकर्ता नाराज हो जाते हैं.

patna news
भारत रत्न देने की मांग

पटना: राजधानी में कांग्रेस की ओर से राज्य के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया था. जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने किया.

पार्टी में एकजुटता दिखाने का आह्वान
मंच से संबोधन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के कार्यों का बखान किया और पार्टी के अंदर जमीन स्तर पर एकजुटता दिखाने की बात कही. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने मंच से हाथ उठाकर श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि श्री कृष्ण सिंह पार्टी और जाति से बहुत ऊंचे थे. इसलिए वह किसी एक पार्टी और एक जाति के नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कई अन्य राजनीतिक दल भी श्री कृष्ण सिंह की जयंती मना रहे हैं. क्योंकि उनके किए गए कार्यों को कोई मिटा नहीं सकता है.

patna news
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता

'श्री बाबू के कार्यकाल में राज्य था नंबर 1'
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में उनके कार्यकाल में बिहार विकास में नंबर 1 था. पूरे प्रदेश में जिस प्रकार प्रशासनिक चुस्ती थी. अन्य राज्यों से अधिकारी सीखने आते थे. सदानंद सिंह ने कहा कि श्री बाबू बहुत बड़े पुस्तक के शौकीन थे. अध्ययन में उनकी खूब दिलचस्पी रहती थी. आजादी के बाद देश को संवारने में श्रीकृष्ण बाबू का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने बिहार में कई सारे विश्वविद्यालय और फैक्ट्रियों की स्थापना की.

श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

कई जिले से पहुंचे कार्यकर्ता
श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं, कई जिलों से आए कांग्रेस नेताओं ने मंचासीन कांग्रेस अध्यक्ष से चुनाव के समय कांग्रेसियों को इज्जत और कद्र देने की बात कही. नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर दूसरों को लुभाने में लग जाती है. जिससे कार्यकर्ता नाराज हो जाते हैं.

patna news
भारत रत्न देने की मांग
Intro:राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के जयंती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, वीरेंद्र राठौर, शकील अहमद खान, विधायक ज्योति कुमारी समेत कई नेता मौजूद रहे. मिडिल स्कूल के मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खूब भीड़ दिखाई पड़ी और बिहार के सभी जिला से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे.


Body:मंच से संबोधन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने श्रीकृष्ण सिंह के कार्यो का बखान किया और और कांग्रेस के अंदर जमीन स्तर पर एकजुटता दिखाने की बात कही. विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस नेताओं ने मंचासीन कांग्रेस अध्यक्ष से चुनाव के समय कांग्रेसियों को इज्जत और कद्र देने की बात कही. नेताओं ने कहां कि चुनाव के समय कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर दूसरों को लुभाने में लग जाती है जिससे कार्यकर्ता नाराज हो जाते हैं.
कार्यक्रम में पूरे मंच से हाथ उठाकर श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग कांग्रेसी नेताओं ने की. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि श्री कृष्ण सिंह पार्टी और जाति से बहुत ऊंचे थे इसलिए वह किसी एक पार्टी और एक जाति के नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कई अन्य राजनीतिक दल भी श्री कृष्ण सिंह की जयंती मना रहे हैं क्योंकि उनके किए गए कार्यों को कोई मिटा नहीं सकता है.


Conclusion:कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण सिंह के कार्यकाल में पूरे देश में बिहार विकास में नंबर 1 था. पूरे प्रदेश में जिस प्रकार प्रशासनिक चुस्ती थी अन्य राज्यों से अधिकारी सीखने आते थे. सदानंद सिंह ने कहा कि श्री बाबू बहुत बड़े पुस्तक सीमित है और अध्ययन में उनकी खूब दिलचस्पी रहती थी. आजादी के बाद देश को सवारने में श्रीकृष्ण बाबू का बहुत बड़ा योगदान रहा है और उन्होंने बिहार में कई सारे विश्वविद्यालय और फैक्ट्रियां खोली. श्री बाबू के समय में बिहार में बाढ़ उन्मूलन के लिए जो उपाय अपनाए जाते थे उसे सीखने अन्य प्रदेशों से अधिकारी आते थे. सदानंद सिंह ने कहा कि श्री बाबू बहुत ही महान शख्सियत है और आज के दौर की किसी नेताओं से उनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.