ETV Bharat / state

बोले कांग्रेस MLC समीर कुमार सिंह- 'महागठबंधन को खत्म करने में RJD जिम्मेदार' - etv bharat

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Bihar Legislative Council Election) होना है, जिसे लेकर कांग्रेस और राजद के बीच तलवारें खिंच गई हैं. कांग्रेस ने राजद पर निशाना साधा है और कहा कि 'राजद ने महागठबंधन को खत्म कर दिया. कांग्रेस कभी भी ऐसा नहीं चाहती थी, लेकिन राजद ने ऐसा कर दिखाया है. 2025 में तेजस्वी को पता चलेगा कि कांग्रेस से अलग होने का परिणाम क्या होता है.'

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 3:43 PM IST

पटना: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के चुनाव को लेकर महागठबंधन में शुरू से ही तकरार देखने को मिल रही है. महागठबंधन की सूची में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. 8 उम्मीदवारों का नाम भी कांग्रेस पार्टी ने घोषित कर दिया है. अब कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह (Congress attacks RJD) ने साफ-साफ कहा है कि बिहार में अगर महागठबंधन खत्म हुआ है, तो उसका जिम्मेदार राष्ट्रीय जनता दल है.

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम

''वर्ष 2025 में जब चुनाव होंगे उसके बाद तेजस्वी यादव को पता चलेगा कि कांग्रेस से अलग होने के बाद का परिणाम क्या होता है. हम तो अभी भी कहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को सद्बुद्धि दें कि वह विपक्ष को एक साथ लेकर चलें. निश्चित तौर पर बिहार के लिए यह जरूरी है, फिलहाल जो हालात है कहीं ना कहीं महागठबंधन खत्म करने में राष्ट्रीय जनता दल का बहुत बड़ा हाथ है. कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर रही है. बहुत जल्द ही बिहार में अच्छी स्थिति में लौटेगी.''- समीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधान पार्षद

समीर कुमार सिंह (Congress MLC Samir Kumar Singh) ने कहा कि पिछले उपचुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल ने आगे बढ़कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी उसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के साथ हम लोग चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस बार भी विधान परिषद के चुनाव को लेकर जब उम्मीदवारों की घोषणा की गई तो कांग्रेस को अलग-थलग रखा गया. निश्चित तौर पर उसके बाद कांग्रेस ने निर्णय लिया कि अकेले दम पर चुनाव लड़ना है. आलाकमान के आदेश पर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. अभी फिलहाल 8 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है. अन्य उम्मीदवारों का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल बड़ी पार्टी है और बड़ी पार्टी होने की हैसियत से ही हम लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना था. जिस तरह से उपचुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को बार-बार अपमानित कर रहा है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन राजद के लोग नहीं कर रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने साफ-साफ कहा था कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस भी हमारे साथ होगी लेकिन, अब लगता है कि लालू प्रसाद यादव की भी बातें राष्ट्रीय जनता दल के कुछ नेता नहीं मान रहे हैं और इसी का परिणाम है कि इस बार कांग्रेस को अलग रखा गया है.

ये भी पढ़ें- RJD की सूची पर कांग्रेस का छलका दर्द तो BJP ने कसा तंज- 'आपके पास ना नेता, ना कार्यकर्ता'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के चुनाव को लेकर महागठबंधन में शुरू से ही तकरार देखने को मिल रही है. महागठबंधन की सूची में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. 8 उम्मीदवारों का नाम भी कांग्रेस पार्टी ने घोषित कर दिया है. अब कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह (Congress attacks RJD) ने साफ-साफ कहा है कि बिहार में अगर महागठबंधन खत्म हुआ है, तो उसका जिम्मेदार राष्ट्रीय जनता दल है.

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम

''वर्ष 2025 में जब चुनाव होंगे उसके बाद तेजस्वी यादव को पता चलेगा कि कांग्रेस से अलग होने के बाद का परिणाम क्या होता है. हम तो अभी भी कहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को सद्बुद्धि दें कि वह विपक्ष को एक साथ लेकर चलें. निश्चित तौर पर बिहार के लिए यह जरूरी है, फिलहाल जो हालात है कहीं ना कहीं महागठबंधन खत्म करने में राष्ट्रीय जनता दल का बहुत बड़ा हाथ है. कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर रही है. बहुत जल्द ही बिहार में अच्छी स्थिति में लौटेगी.''- समीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधान पार्षद

समीर कुमार सिंह (Congress MLC Samir Kumar Singh) ने कहा कि पिछले उपचुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल ने आगे बढ़कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी उसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के साथ हम लोग चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस बार भी विधान परिषद के चुनाव को लेकर जब उम्मीदवारों की घोषणा की गई तो कांग्रेस को अलग-थलग रखा गया. निश्चित तौर पर उसके बाद कांग्रेस ने निर्णय लिया कि अकेले दम पर चुनाव लड़ना है. आलाकमान के आदेश पर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. अभी फिलहाल 8 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है. अन्य उम्मीदवारों का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल बड़ी पार्टी है और बड़ी पार्टी होने की हैसियत से ही हम लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना था. जिस तरह से उपचुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को बार-बार अपमानित कर रहा है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन राजद के लोग नहीं कर रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने साफ-साफ कहा था कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस भी हमारे साथ होगी लेकिन, अब लगता है कि लालू प्रसाद यादव की भी बातें राष्ट्रीय जनता दल के कुछ नेता नहीं मान रहे हैं और इसी का परिणाम है कि इस बार कांग्रेस को अलग रखा गया है.

ये भी पढ़ें- RJD की सूची पर कांग्रेस का छलका दर्द तो BJP ने कसा तंज- 'आपके पास ना नेता, ना कार्यकर्ता'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.