पटना: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार या एईएस से हुई बच्चों की की मौत पर कांग्रेस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की तैयारी में है. मानसून सत्र के दौरान जहां कांग्रेस सत्ता को सदन में घेरेगी. वहीं, पार्टी ने इस मामले पर कई पोस्टर चस्पा कर सड़क पर घेरने का काम किया है.
बिहार में बच्चों की मौत को लेकर बिहार की राजनीति इन दिनों गर्म है. विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो गया है. वहीं, विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का प्लान बना लिया है. पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर कांग्रेस यूथ ने पोस्टर के माध्यम से मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को लेकर सरकार से कई सवाल किए हैं.
बच्चों की मौत और अपराध को लेकर सवाल
सड़कों पर लगे पोस्टर्स में कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत को लेकर सवाल पूछे हैं. वहीं, कांग्रेस ने अपराध की घटनाओं को लेकर भी सवाल किए हैं. बिहार सरकार के कामकाज को लेकर भी इस पोस्टर के माध्यम से सवाल किए गए हैं.
पोस्टर में लिखा है कि...
- पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा गया है, 'त्राहिमाम, त्राहिमाम, त्राहिमाम'
- उसके बाद लिखा गया है सैकड़ों बच्चों की मौत के लिए आयोजित बैठक में संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पूछते हैं क्रिकेट स्कोर.
- और मौत की सेंचुरी बनने पर अस्पताल आते हैं मुख्यमंत्री.
- बिहार मौत का कुंआ.
- अब बस करो बीजेपी-जदयू सरकार छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी चाहिए कांग्रेस सरकार
- नीतीश-मंगल इस्तीफा दो.
- इस पोस्टर में मांग- बेताहाशा अपराध और सुरक्षा देने में नाकाम सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी बंदूक दें.
- रोग पीड़ित बच्चों को लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था करे.
- लू, ठंड और बरसात से बचने के लिए यात्री शेड की व्यवस्था करे.