पटना: पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेता भी चिंतित हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार किया है. तो कांग्रेस ने भी ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है. दोनें पार्टी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों का लगातार हनन हो रहा है. मीडिया पर भी हमले किए जा रहे हैं.
भाजपा ने ममता को बताया अलोकतांत्रिक
भाजपा पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा नहीं है. वह लगातार अलोकतांत्रिक क्रियाकलाप कर रही हैं. भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव के बाद सब को ठीक कर देंगे.
बंगाल में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं दोनों पार्टी- कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हालात चिंताजनक हैं. इसके लिए दोनों ही पार्टियां जिम्मेदार है. एक को सहने की शक्ति नहीं है तो दूसरे को कहने से परहेज नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों दल वहां वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.