पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन (PM Modi Mother Heeraben Passed Away) पर शोक व्यक्त किया गया. नगर के रामजयपाल नगर में शुक्रवार को संध्या में भाजपा नेत्री व समाजसेविका चांदनी पांडेय के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन की तस्वीर पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर रवीश पांडे, सतीश पांडे, डाॅ एसएन ठाकुर, विवेक सिंह पटेल, बिंदेश्वरी साह लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग
पीएम मोदी की मां की निधन पर शोक सभा : शोकसभा में ओम प्रकाश शर्मा, उमेश मिश्रा, रिमझिम, मंजू पांडे, सुनीता सिंह, राजेंद्र तिवारी, त्रिशा मंडल, उर्मिला तिवारी समेत गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं भाजपा नेता शंकर सिंह के आवास मैनपुरा में भी शोकसभा की गयी. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष भानु सिंह, पिंटू सिंह, सुभाष कुमार, भाजपा युवा अध्यक्ष सूर्या सिंह उर्फ गोलू, सुनील कुमार, लालसा देवी, सत्यवंती देवी, शुभम वर्मा, राहुल कुमार एवं पंकज कुमार के साथ कई लोग मौजूद थे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की निधन पर दानापुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों ने एक शोक सभा में पीएम मोदी की मां हीराबेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी की मां का निधन : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 99 वर्ष की थीं. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के 'यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में हीराबेन के निधन की जानकारी साझा की गई. अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया कि हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया.