पटना(बाढ़): युवा समाजसेवी और बिहार बीघा पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह पंकज ने बाढ़ विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अथमलगोला प्रखंड के रूपस में ग्रामीणों की चौपाल लगाई. जहां लोगों को उन्होंने पौधारोपण के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने ग्रामीणों से बात कर स्थानीय मुद्दे और समस्याओं को सुना. साथ ही कहा कि हमारे गांव समाज में छोटी-बड़ी कई समस्याएं हैं. जो सालों बाद भी जस की तस बनी हुई है. लेकिन अब समय आ गया है कि हमें स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को दूर करने के लिए संगठित होने की जरूरत है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:45:41:1597828541_bh-pat-barh-01-bitaran-palantation-special-bh10038_19082020135904_1908f_1597825744_495.jpg)
खाद्य सामग्री का वितरण
वहीं इससे पहले मुखिया ने गांव में रैली की. वहीं, 400 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इसके साथ ही पौधारोपण कर उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. दिलचस्प बात है कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंकज लगातार पौधारोपण पर जोर दे रहे हैं. पंकज का कहना है कि बाढ़ विधानसभा के हर एक गांव में कम से कम 5000 पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो सपना है उसे पूरा करने में हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:45:39:1597828539_bh-pat-barh-01-bitaran-palantation-special-bh10038_19082020135904_1908f_1597825744_480.jpg)
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के मौके पर प्रो. साधु शरण सिंह सुमन, पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, हेमंत कुमार सिंह आशुतोष कुमार सिंह, प्रोफेसर अशोक सुधीर कुमार और अरविंद सिंह समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे. बता दें कि रणबीर कुमार पंकज बाढ़ के वर्तमान विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के काफी करीबी माने जाते हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने भी भावी उम्मीदवार की घोषणा कर दी. गांव का दौरा कर जनता से सीधे जनसंपर्क कर रहे हैं.