पटना: हर साल 12 दिसंबर को कारा दिवस (Prison Day 2021) के मौके पर बिहार की जेलों में कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इसी क्रम में 10 से 12 दिसंबर 2021 तक बेउर जेल में कई प्रतियोगिताओं (Competition Organized In Patna Beur Jail) का आयोजन कराया गया. इस महोत्सव के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं (प्रभात फेरी, क्रिकेट मैच, कैरम, निबंध लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, स्लोगन आदि) का सफल आयोजन कराया गया. जिसमें काफी संख्या में बंदियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें: बेउर जेल में कैदियों से मिलने के लिए बनाए गए 32 काउंटर, आज 200 से अधिक परिजन कर सकेंगे मुलाकात
सरकार ने जेलों में काम करने वाले कर्मचारियों, पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही जेलों में बंद कैदियों में सुधार कार्यक्रमों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए कारा दिवस मनाने का फैसला लिया है. इस अवसर पर बेउर जेल उपाधीक्षक कारा एवं बंदियों के बीच अच्छे संबंध पर विस्तृत चर्चा की गई. शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला बंदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: बेउर जेल में बंदी कर रहे हैं अपने परिजनों से सीधी मुलाकात, कोरोना के चलते 2 साल से बंद थी ये सुविधा
अधीक्षक ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमार अमित और शादा खान, कविता लेखन में गजेन्द्र नारायण और सीमा देवी, स्लोगन में राहुल पांडेय और अनुराधा देवी, चित्रकला में राज किशोर यादव और सोनी कुमारी व कैरम प्रतियोगिता में सीमा कुमारी विजेता रही.
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रंजन कुमार को प्रदान किया गया. पटना में पदस्थापित पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों मिश्रक राजू रजक, उच्च कक्षपाल मनोज कुमार सिंह एवं योगेन्द्र चौबे, कक्षपाल हलीमा खातून एवं संजय कुमार साह, लिपिक कुमार मनीष, सहायक प्रोग्रामर राधव कुमार मिश्रा, वीसी ऑपरेटर कौशल किशोर एवं गोविंदा कुमार सिंह, चालक राकेश कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP