ETV Bharat / state

बिहार राज्यसभा उपचुनाव के लिए अनिल हेगड़े का नाम सबसे आगे, पांच दावेदारों के बीच रस्साकशी - CM Nitish Kumar

बिहार में राज्यसभा के एक सीट पर उपचुनाव (Bihar Rajya Sabha By Election) होना है. यह सीट किंग मेहन्द्र के निधन के बाद से खाली हुई है. इसी सीट पर दावेदार के रूप में पांच लोगों के नाम चल रहे है, किंतु अनिल हेगड़े का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि कल यानी सोमवार को जदयू पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार राज्यसभा उपचुनाव
बिहार राज्यसभा उपचुनाव
author img

By

Published : May 15, 2022, 9:47 PM IST

पटना: बिहार के एक सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर कई दावेदारों के बीच रस्साकशी चल रहा है. अंतिम फैसला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को करना है लेकिन पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवार का नाम लगभग तय हो चुका है. कल सोमावार को औपचारिक रूप से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जा सकती है. इस सीट पर दावेदार के तौर पर अनिल हेगड़े के साथ केसी त्यागी, अफाक अहमद और किंग महेंद्र के परिवार के सदस्य भोला शर्मा के नाम भी है, लेकिन इन नामों में सबसे आगे अनिल हेगड़े चल रहे है.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मीसा भारती का टिकट पक्का, आरसीपी सिंह पर संशय !

अनिल हेगड़े रेस में सबसे आगे: सीएम नीतीश कुमार ऐसे तो चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए (Bihar Rajya Sabha Upchunav) जाने जाते है .अब देखना है कि उन्होंने अनिल हेगड़े के नाम पर ही मुहर लगाई है या फिर किसी और के नाम की घोषणा करते है. बता दें कि किंग महेंद्र पार्टी के लिए हमेशा मददगार साबित हुए है. पार्टी को सबसे अधिक वेही देते रहे है. उनके निधन के बाद परिवार के किसी सदस्य की तरफ से मजबूत दावेदारी पेश नहीं की गई है. वहीं अनिल हेगड़े पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ता को उपचुनाव में उतारने का फैसला लिया है.

दो साल का रहेगा कार्यकाल: जेडीयू की टिकट पर जीते दवा कारोबारी किंग महेंद्र के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. 2 अप्रैल 2024 तक उनका कार्यकाल बचा था. ऐसे में पार्टी की ओर से जो भी उम्मीदवार बनाए जाएंगे, उनका राज्यसभा में लगभग 2 साल का कार्यकाल होगा. जदयू कोटे का सीट होने के कारण एनडीए के सहयोगी जदयू उम्मीदवार को वोट करेंगे और निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है, क्योंकि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार देने की संभावना कम है.

गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए 19 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 23 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है और 30 मई को चुनाव होगा. मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: जदयू में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस, आरसीपी सिंह का समाप्त हो रहा है कार्यकाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के एक सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर कई दावेदारों के बीच रस्साकशी चल रहा है. अंतिम फैसला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को करना है लेकिन पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवार का नाम लगभग तय हो चुका है. कल सोमावार को औपचारिक रूप से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जा सकती है. इस सीट पर दावेदार के तौर पर अनिल हेगड़े के साथ केसी त्यागी, अफाक अहमद और किंग महेंद्र के परिवार के सदस्य भोला शर्मा के नाम भी है, लेकिन इन नामों में सबसे आगे अनिल हेगड़े चल रहे है.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मीसा भारती का टिकट पक्का, आरसीपी सिंह पर संशय !

अनिल हेगड़े रेस में सबसे आगे: सीएम नीतीश कुमार ऐसे तो चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए (Bihar Rajya Sabha Upchunav) जाने जाते है .अब देखना है कि उन्होंने अनिल हेगड़े के नाम पर ही मुहर लगाई है या फिर किसी और के नाम की घोषणा करते है. बता दें कि किंग महेंद्र पार्टी के लिए हमेशा मददगार साबित हुए है. पार्टी को सबसे अधिक वेही देते रहे है. उनके निधन के बाद परिवार के किसी सदस्य की तरफ से मजबूत दावेदारी पेश नहीं की गई है. वहीं अनिल हेगड़े पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ता को उपचुनाव में उतारने का फैसला लिया है.

दो साल का रहेगा कार्यकाल: जेडीयू की टिकट पर जीते दवा कारोबारी किंग महेंद्र के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. 2 अप्रैल 2024 तक उनका कार्यकाल बचा था. ऐसे में पार्टी की ओर से जो भी उम्मीदवार बनाए जाएंगे, उनका राज्यसभा में लगभग 2 साल का कार्यकाल होगा. जदयू कोटे का सीट होने के कारण एनडीए के सहयोगी जदयू उम्मीदवार को वोट करेंगे और निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है, क्योंकि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार देने की संभावना कम है.

गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए 19 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 23 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है और 30 मई को चुनाव होगा. मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: जदयू में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस, आरसीपी सिंह का समाप्त हो रहा है कार्यकाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.