ETV Bharat / state

पटना: परिवहन नियमों का खुलेआम धज्जी उड़ा रहे वाहन चालक, यात्री वाहनों के छत पर बैठ कर सफर करने को मजबूर - Passengers traveling on the roof

पटना के मसोढ़ी में वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियों को ढ़ो रहे हैं. वाहन चालक न तो कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी ही परिवहन नियम का अनुपालन नहीं करा पा रहा है. नतीजतन यात्री जान जोखिम में डाल कर वाहनों के छतों पर सफर करने को मजबूर हैं.

पटना
यात्री वाहनों के छत पर बैठ कर सफर करने को मजबूर
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST

पटना: यातायात नियमों को ताक पर रखकर मसौढ़ी में इन दिनों वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर सड़क पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं. इन्हें किसी सवारी की जान की चिंता नहीं है. नतीजन सभी यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं. परिवहन विभाग द्वारा यातायात के तो कई नियम तो बने हैं, मगर मसौढ़ी में इसका कोई भी अनुपालन होता नहीं दिख रहा है.

छत पर सफर करने को मजबूर यात्री
वाहन चालक यात्री वाहनों में ठूंस ठूंस कर बिठा देते हैं. वहीं, जिन यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिलती वे वाहनों के छतों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं.बहरहाल मसौढ़ी के मुख्य मार्ग पर रोजाना अनेक जीपो में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर ले जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, इस पूरे मामले में अनुमंडल प्रशासन उदासीन बनी हुई है. जिस कारण बेखौफ होकर चालक अपने मनमाने ढंग से सवारियां ढो रहे हैं. वहीं , कोरोना महामारी के दौरान कोविड नियमों का भी धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस मामले में अब तक आंख मूंद कर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

पटना: यातायात नियमों को ताक पर रखकर मसौढ़ी में इन दिनों वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर सड़क पर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं. इन्हें किसी सवारी की जान की चिंता नहीं है. नतीजन सभी यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं. परिवहन विभाग द्वारा यातायात के तो कई नियम तो बने हैं, मगर मसौढ़ी में इसका कोई भी अनुपालन होता नहीं दिख रहा है.

छत पर सफर करने को मजबूर यात्री
वाहन चालक यात्री वाहनों में ठूंस ठूंस कर बिठा देते हैं. वहीं, जिन यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिलती वे वाहनों के छतों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं.बहरहाल मसौढ़ी के मुख्य मार्ग पर रोजाना अनेक जीपो में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर ले जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, इस पूरे मामले में अनुमंडल प्रशासन उदासीन बनी हुई है. जिस कारण बेखौफ होकर चालक अपने मनमाने ढंग से सवारियां ढो रहे हैं. वहीं , कोरोना महामारी के दौरान कोविड नियमों का भी धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस मामले में अब तक आंख मूंद कर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.