ETV Bharat / state

Patna News: खंडहर में तब्दील हुआ सामुदायिक शौचालय, बाहर जा रहीं बहू-बेटियां - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के धनरूआ में खुले में शौच मुक्त भारत का सपना जिस उद्देश्य के साथ बनाया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए महज खानापूर्ति कर दी गई है. धनरूआ प्रखंड के सेवधा गांव में सामुदायिक शौचालय शुरुआत होने से पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

धनुरूआ में सामुदायिक शौचालय खंडहर में तब्दील
धनुरूआ में सामुदायिक शौचालय खंडहर में तब्दील
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:55 PM IST

धनुरूआ में सामुदायिक शौचालय खंडहर में तब्दील

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में खुले में शौच मुक्त करने का दावा बेमानी (Truth of open defecation free in Dhanrua) है. लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर गांव में कम्यूनिटी शौचालय बनाया गया था, ताकि गांव की महिलाओं को खुले में शौच मुक्त की आजादी से मिल सके. लेकिन धनरूआ प्रखंड के सेवधा गांव में बना सामुदायिक शौचालय शुरुआत होने से पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया है. गांव की बहू-बेटियां बाहर जाने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें: पटना ODF घोषित होने के बावजूद सैकड़ों बस्ती में नहीं है शौचालय, खुले में शौच जाने को मजबूर हैं ग्रामीण

शौचालय बना पर पानी की व्यवस्था नहीं: धनरूआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत का सेवधा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कई जगहों पर गांव में कम्यूनिटी शौचालय बनाये गये थे. गांव में छह कमरे या कहीं 7 कमरे का शौचालय बनाया गया था लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी.

ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश : खुले में शौच मुक्त आजादी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. ऐसे में गांव के लोगों लोगों को उम्मीद थी की अब खुले में शौच नहीं जाएंगे. लेकिन सामुदायिक शौचालय शुरुआत होने से पहले ही टूटने लगे हैं. कहीं शौचालय का दरवाजा नहीं है तो कहीं शौचालय में पानी नहीं है.

2 साल पहले बना था सामुदायिक शौचालय: धनरूआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत के सेवधा गांव में 2 साल पहले सामुदायिक शौचालय बनाया गया था. जब बना था तो लोगों में उम्मीद थी कि खुले में शौच मुक्त से आजादी मिलेगी, लेकिन आज भी सपना अधूरा है देखने के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है.

"जल्द इसकी रिपेयरिंग कर पानी की व्यवस्था की जाएगी.धनरूआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत के सेवधा गांव में 2 साल पहले सामुदायिक शौचालय बनाया गया था." -संजय कुमार, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छता अभियान पटना

"सरकार ने सामुदायिक शौचालय तो बना दिया लेकिन पानी का व्यवस्था नहीं की गई. रख रखाव भी सही तरीके से नहीं होने से गांव के शौचालय टूटने लगे." - अखिलेश प्रसाद सेवधा,धनरूआ
"दो साल में धनरूआ में खुले में शौच मुक्त का सपना टूट गया है. शौचालय में पानी नहीं होने से लोग फिर खुले में शौच करने लगे हैं."-मुन्ना कुमार, सेवधा, धनरूआ

धनुरूआ में सामुदायिक शौचालय खंडहर में तब्दील

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में खुले में शौच मुक्त करने का दावा बेमानी (Truth of open defecation free in Dhanrua) है. लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर गांव में कम्यूनिटी शौचालय बनाया गया था, ताकि गांव की महिलाओं को खुले में शौच मुक्त की आजादी से मिल सके. लेकिन धनरूआ प्रखंड के सेवधा गांव में बना सामुदायिक शौचालय शुरुआत होने से पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया है. गांव की बहू-बेटियां बाहर जाने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें: पटना ODF घोषित होने के बावजूद सैकड़ों बस्ती में नहीं है शौचालय, खुले में शौच जाने को मजबूर हैं ग्रामीण

शौचालय बना पर पानी की व्यवस्था नहीं: धनरूआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत का सेवधा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कई जगहों पर गांव में कम्यूनिटी शौचालय बनाये गये थे. गांव में छह कमरे या कहीं 7 कमरे का शौचालय बनाया गया था लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी.

ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश : खुले में शौच मुक्त आजादी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. ऐसे में गांव के लोगों लोगों को उम्मीद थी की अब खुले में शौच नहीं जाएंगे. लेकिन सामुदायिक शौचालय शुरुआत होने से पहले ही टूटने लगे हैं. कहीं शौचालय का दरवाजा नहीं है तो कहीं शौचालय में पानी नहीं है.

2 साल पहले बना था सामुदायिक शौचालय: धनरूआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत के सेवधा गांव में 2 साल पहले सामुदायिक शौचालय बनाया गया था. जब बना था तो लोगों में उम्मीद थी कि खुले में शौच मुक्त से आजादी मिलेगी, लेकिन आज भी सपना अधूरा है देखने के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है.

"जल्द इसकी रिपेयरिंग कर पानी की व्यवस्था की जाएगी.धनरूआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत के सेवधा गांव में 2 साल पहले सामुदायिक शौचालय बनाया गया था." -संजय कुमार, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छता अभियान पटना

"सरकार ने सामुदायिक शौचालय तो बना दिया लेकिन पानी का व्यवस्था नहीं की गई. रख रखाव भी सही तरीके से नहीं होने से गांव के शौचालय टूटने लगे." - अखिलेश प्रसाद सेवधा,धनरूआ
"दो साल में धनरूआ में खुले में शौच मुक्त का सपना टूट गया है. शौचालय में पानी नहीं होने से लोग फिर खुले में शौच करने लगे हैं."-मुन्ना कुमार, सेवधा, धनरूआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.