ETV Bharat / state

पटना: रैंकिग में पिछड़ा पटना तो नगर निगम की खुली नींद, डंपिंग यार्ड को हटाने का आदेश - बकरी मार्केट से कूड़ा डंपिंग यार्ड हटाने का आयुक्त ने दिया आदेश

पटना जंक्शन स्थित बकरी मार्केट में नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़े डंपिंग यार्ड को अब हटाने का अदेश दे दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि 433 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर दो बड़ी योजना का काम अगले माह से शुरू किया जायेगा.

etv bharat
बकरी मार्केट से हटाया जा रहा कूड़ा डंपिंग यार्ड.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 12:51 PM IST

पटना: राजधानी जंक्शन के समीप बकरी बाजार के बड़े हिस्से को घेरकर बना कूड़ा डंपिंग यार्ड को इस माह के आखिरी तारीख तक हटा दिया जाएगा. इसके लिए पटना नगर निगम के नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि शहर के कचरे को यहां लाकर डंप करने की अस्थायी व्यवस्था कर रखी है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग की रिपोर्ट में पटना को 47 वां रैंकिंग हासिल हुआ था. इसके बाद निगम की काफी किरकिरी हो रही थी. सीएम भी कई बार नाराजगी जता चुके हैं.

डंपिंग यार्ड को हटाने का आदेश
कूड़ा डंपिंग यार्ड से लोगों की परेशानी को लेकर ईटीवी भारत लागातार खबरें भी दिखा रहा था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद नगर आयुक्त ने संज्ञान में लेते हुए कूड़ा डंपिंग यार्ड को हटाने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा की पटना स्मार्ट सिटी के स्टेशन एरिया रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम अगले माह से शुरू हो जायेगा. इसके तहत बकरी बाजार और न्यू मार्केट सहित करीब 16 एकड़ जमीन को विकसित करने की योजना बना दी गई है.

योजना पूरा करने में खर्च होंगे करीब 433 करोड़ रुपये
योजना को पूरा करने में करीब 433 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे. जंक्शन से निकलने के बाद सड़क की दोनों तरफ जहां-तहां और टूटी-फूटी दुकानें नजर नहीं आएंगी. हॉकर कॉम्प्लेक्स, म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स, स्मार्ट सिटी कॉम्प्लेक्स और मल्टी माॅडल ट्रांजिट हब बनने का काम शुरू हो जायेगा. हर तरह के वेंडर के लिए अलग-अलग दुकानें बनेंगी. 400 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी. इस प्रोजेक्ट को 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

365 हाॅकराें काे मिलेगी दुकान
इसके साथ ही यहां हॉकर कॉम्पलेक्स बनेगा यह भवन एक मंजिला होगा. इसमें 365 दुकानें हाेंगी, इसमें अखबार बेचने के लिए हॉकराें काे स्थायी जगह मिलेगी. भवन तैयार हो जाने के बाद हॉकराें जीपीओं से लेकर स्टेशन गोलंबर तक कहीं पर स्टॉल नहीं लगा सकते हैं. म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स -298 दुकानें बनेंगी, बाहरी दुकानदाराें काे भी देने की योजना बकरी बाजार के पास म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स का निर्माण हाेगा. इसमें 298 दुकानें बनेंगी, यहां दुकान खाली रहने पर बाहरी दुकानदाराें काे भी देने के लिए प्रावधान रखा गया है.

कई रास्ताें से हटाया जाएगा अतिक्रमणस्टेशन रोड स्थित सभी सड़काें को ढलाई किया जाएगा. बकरी बाजार, न्यू मार्केट और कबाड़ी मार्केट सहित अन्य सड़कों का काम भी शुरू हो गया है. सड़क की दोनों तरफ से अतिक्रमण हटा दी गई है. स्टेशन गोलंबर के पास ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा, जिससे जीपीओ गोलंबर के पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.

पटना: राजधानी जंक्शन के समीप बकरी बाजार के बड़े हिस्से को घेरकर बना कूड़ा डंपिंग यार्ड को इस माह के आखिरी तारीख तक हटा दिया जाएगा. इसके लिए पटना नगर निगम के नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि शहर के कचरे को यहां लाकर डंप करने की अस्थायी व्यवस्था कर रखी है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग की रिपोर्ट में पटना को 47 वां रैंकिंग हासिल हुआ था. इसके बाद निगम की काफी किरकिरी हो रही थी. सीएम भी कई बार नाराजगी जता चुके हैं.

डंपिंग यार्ड को हटाने का आदेश
कूड़ा डंपिंग यार्ड से लोगों की परेशानी को लेकर ईटीवी भारत लागातार खबरें भी दिखा रहा था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद नगर आयुक्त ने संज्ञान में लेते हुए कूड़ा डंपिंग यार्ड को हटाने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा की पटना स्मार्ट सिटी के स्टेशन एरिया रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम अगले माह से शुरू हो जायेगा. इसके तहत बकरी बाजार और न्यू मार्केट सहित करीब 16 एकड़ जमीन को विकसित करने की योजना बना दी गई है.

योजना पूरा करने में खर्च होंगे करीब 433 करोड़ रुपये
योजना को पूरा करने में करीब 433 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे. जंक्शन से निकलने के बाद सड़क की दोनों तरफ जहां-तहां और टूटी-फूटी दुकानें नजर नहीं आएंगी. हॉकर कॉम्प्लेक्स, म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स, स्मार्ट सिटी कॉम्प्लेक्स और मल्टी माॅडल ट्रांजिट हब बनने का काम शुरू हो जायेगा. हर तरह के वेंडर के लिए अलग-अलग दुकानें बनेंगी. 400 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी. इस प्रोजेक्ट को 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

365 हाॅकराें काे मिलेगी दुकान
इसके साथ ही यहां हॉकर कॉम्पलेक्स बनेगा यह भवन एक मंजिला होगा. इसमें 365 दुकानें हाेंगी, इसमें अखबार बेचने के लिए हॉकराें काे स्थायी जगह मिलेगी. भवन तैयार हो जाने के बाद हॉकराें जीपीओं से लेकर स्टेशन गोलंबर तक कहीं पर स्टॉल नहीं लगा सकते हैं. म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स -298 दुकानें बनेंगी, बाहरी दुकानदाराें काे भी देने की योजना बकरी बाजार के पास म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स का निर्माण हाेगा. इसमें 298 दुकानें बनेंगी, यहां दुकान खाली रहने पर बाहरी दुकानदाराें काे भी देने के लिए प्रावधान रखा गया है.

कई रास्ताें से हटाया जाएगा अतिक्रमणस्टेशन रोड स्थित सभी सड़काें को ढलाई किया जाएगा. बकरी बाजार, न्यू मार्केट और कबाड़ी मार्केट सहित अन्य सड़कों का काम भी शुरू हो गया है. सड़क की दोनों तरफ से अतिक्रमण हटा दी गई है. स्टेशन गोलंबर के पास ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा, जिससे जीपीओ गोलंबर के पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.
Last Updated : Sep 23, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.