ETV Bharat / state

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, जिलाधिकारियों को दिए अहम निर्देश - assembly elections

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम और निर्वाचन विभाग के कई पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:54 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफल और सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग के कई पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. आयुक्त ने निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण के दौरान प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया. साथ ही इस कार्य की समीक्षा और मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया.

मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त मतदान केंद्र की संभावना को लेकर संपूर्ण प्रमंडल में ईवीएम वीवीपैट का आकलन करने, वज्रगृह और मतगणना केंद्र का चयन करने, मतदान कर्मियों का आकलन करने और वाहनों का आकलन कर प्रतिवेदित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया गया. आयुक्त ने सभी मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया. इसके अंतर्गत बिजली, पानी , शौचालय, शेड, रैंप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सभी व्यवस्था पूरा करने का निर्देश
साथ ही बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनकी संख्याओं का सही-सही कोटिवार प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसी के अनुरूप व्हीलचेयर, ईयरफोन, मैग्नीफाइंग ग्लास, रैंप की व्यवस्था पूर्व से ही करने का निर्देश दिया गया. मतदान कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर सत्यापन करने, प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया गया. ताकि अगले माह से प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया जा सके.

आयुक्त ने की ईवीएम-वीवीपैट की समीक्षा
आयुक्त ने जिलावार ईवीएम, वीवीपैट की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आयोग द्वारा आवंटित बी यू, सी यू, वीवी पैट प्राप्त कर लिए गए हैं. इन्हें गोदाम में रख दिया गया है. बेल के इंजीनियर के आते ही फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफल और सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग के कई पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. आयुक्त ने निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण के दौरान प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया. साथ ही इस कार्य की समीक्षा और मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया.

मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त मतदान केंद्र की संभावना को लेकर संपूर्ण प्रमंडल में ईवीएम वीवीपैट का आकलन करने, वज्रगृह और मतगणना केंद्र का चयन करने, मतदान कर्मियों का आकलन करने और वाहनों का आकलन कर प्रतिवेदित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया गया. आयुक्त ने सभी मतदान केंद्र भवनों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया. इसके अंतर्गत बिजली, पानी , शौचालय, शेड, रैंप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सभी व्यवस्था पूरा करने का निर्देश
साथ ही बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनकी संख्याओं का सही-सही कोटिवार प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसी के अनुरूप व्हीलचेयर, ईयरफोन, मैग्नीफाइंग ग्लास, रैंप की व्यवस्था पूर्व से ही करने का निर्देश दिया गया. मतदान कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर सत्यापन करने, प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया गया. ताकि अगले माह से प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया जा सके.

आयुक्त ने की ईवीएम-वीवीपैट की समीक्षा
आयुक्त ने जिलावार ईवीएम, वीवीपैट की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आयोग द्वारा आवंटित बी यू, सी यू, वीवी पैट प्राप्त कर लिए गए हैं. इन्हें गोदाम में रख दिया गया है. बेल के इंजीनियर के आते ही फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.