पटना: दिवाली का त्योहार मनाने की तैयारी सभी कई दिनों से करते हैं. लेकिन समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो गरीबी के कारण दिवाली के उजालों से दूर रहता है. लेकिन इनके जीवन में भी रौशनी लाने की कोशिश हो रही है. स्लम बस्ती में रहने वाले मासूम बच्चे भी इस बार दिवाली मनाएंगे.
स्लम के बच्चों के बीच छात्राओं ने बांटे दिवाली के तोहफे
जेडी विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने स्लम बस्ती के बच्चों के बीच जाकर तोहफे बांटे. बच्चों को तोहफे में मिठाइयां, मोमबत्ती, चॉकलेट्स और फ्रूट्स पैकेट दिये गये. इन उपहारों के पाकर बच्चों के चे चेहरे खुशी से खिल गये.दिवाली में बहुत से संगठन से जुड़े लोग इन लोगों के बीच जाकर इसी तरह से खुशियां बांटने की कोशिश करते हैं.
उपहार में बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर दिये गये
कोरोना काल में सभी को सावधानी बरतने की जरुरत है. ऐसे में स्लम बस्ती के लोगों के बीच खासकर बच्चों के बीच गिफ्ट के रुप में मास्क और सैनिटाइजर बांटे गये हैं. ताकि स्लम बस्ती के लोग भी कोरोना का डट कर मुकाबला कर सकें.