पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान कॉलेज छात्रा ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली.
छेड़खानी के विरोध पर पूरे परिवार की पिटाई
पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले मनचले सालों से उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं. जिसका विरोध करने पर उसने स्थानीय दबंग और मुखिया की मौजूदगी में पूरे परिवार की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उनका आरोप है कि उनके शौचालय के सामने मनचलों ने सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है. जिससे उनलोगों को काफी परेशानी होती है. पुलिस में कई बार इसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है. जिससे तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
रेल पुलिस ने बचाई जान
रेल पुलिस एएसआई ने घटना के बारे में बताया कि लड़की दौड़ती हुई रेल ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही थी. जहां यात्रियों की मदद से उन्होंने उसे रोका और समझाकर थाना ले आए. जिसके बाद उसके परिवारवालों को इसकी सूचना दी गई.