ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम जारी, 10 जनवरी तक रहें बचकर! - No relief from cold till January 10

इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड (Cold In Bihar) पड़ रही है. सभी जिले सर्दी की चपेट में है. पिछले 24 घंटे में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और फारबिसगंज समेत 10 जिलों में जबरदस्त शीतलहर चल रही है. पहाड़ी इलाकों से उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिस वजह से लोगों को कनकनी भरी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं सतह पर हवा की गति थोड़ा कम होने की वजह से कोहरा की स्थिति पैदा हो रही है. जिस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है.

बिहार में कड़ाके की ठंड
बिहार में कड़ाके की ठंड
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 11:09 AM IST

पटना: बिहार में शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के मुताबिक ठंड बढ़ने का प्रमुख कारण अधिकतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट है. मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से कनकनी भरी ठंड का अहसास बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का सितम जारी, फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं

बिहार में सर्दी का सितम जारी: बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि दिनभर प्रदेश में धूप नहीं निकलने से अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रह गया है. प्रदेश में अभी के समय अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है और इसका कारण है प्रदेश में बन रहा अत्यधिक दबाव का क्षेत्र. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा काफी शुष्क है और प्रदेश में ठंड बढ़ाने का कारण यह भी है.

10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं: बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रोहतास में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. प्रदेश में दिन के समय सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सतह पर हवा का प्रवाह कम है और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक है. ऐसे में पूरे प्रदेश में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह रहा है और यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. प्रदेश में 10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

बिहार में घना कोहरा छाया: मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे और अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे के चपेट में रहेंगे. आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे के समय लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक दिन के समय आसमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप के दर्शन नहीं होंगे. ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय भी ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है. बताते चलें कि कोल्ड डे में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री से अधिक कम रहता है और न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से कम रहता है, इसके साथ ही दिन भर आसमान में धूप नहीं निकलता है और लोगों को कनकनी भरी ठंड का दिन भर एहसास होता है.

पटना: बिहार में शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के मुताबिक ठंड बढ़ने का प्रमुख कारण अधिकतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट है. मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से कनकनी भरी ठंड का अहसास बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का सितम जारी, फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं

बिहार में सर्दी का सितम जारी: बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि दिनभर प्रदेश में धूप नहीं निकलने से अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रह गया है. प्रदेश में अभी के समय अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है और इसका कारण है प्रदेश में बन रहा अत्यधिक दबाव का क्षेत्र. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा काफी शुष्क है और प्रदेश में ठंड बढ़ाने का कारण यह भी है.

10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं: बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रोहतास में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. प्रदेश में दिन के समय सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सतह पर हवा का प्रवाह कम है और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक है. ऐसे में पूरे प्रदेश में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह रहा है और यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. प्रदेश में 10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

बिहार में घना कोहरा छाया: मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे और अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे के चपेट में रहेंगे. आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे के समय लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक दिन के समय आसमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप के दर्शन नहीं होंगे. ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय भी ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है. बताते चलें कि कोल्ड डे में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री से अधिक कम रहता है और न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से कम रहता है, इसके साथ ही दिन भर आसमान में धूप नहीं निकलता है और लोगों को कनकनी भरी ठंड का दिन भर एहसास होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.