पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग से वो बाढ़ से संबंधित सभी विभागों और जिलों के डीएम- एसपी से रिपोर्ट लेंगे.
कार्य की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट पर होगी चर्चा
बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने बाढ़ से सुरक्षात्मक सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश पहले ही दे चुके थे. अब शनिवार की बैठक में उसकी प्रगति से संबंधित रिपोर्ट और आपदा विभाग और जल संसाधन विभाग के साथ अन्य विभागों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः देश को मिले 333 जांबाज, जानिए बिहार के कितने कैडेट्स हुए पास
हो सकती है इस बार अच्छी बारिश
इस बार मौसम विभाग की ओर से बिहार में मॉनसून के दौरान अच्छी बारिश होने की बात कही गयी है. ऐसे नेपाल से आने वाले पानी के कारण बिहार के बड़े हिस्से में बाढ़ आती है और इसलिए सरकार की ओर से उसकी भी तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री समीक्षा के साथ आगे क्या कुछ करना है उसकी भी चर्चा करेंगे.