पटनाः CM नीतीश कुमार के बम स्क्वायड टीम में तैनात कमलकांत और ट्रैफिक एएसआई मिथलेश कुमार सुमन सोमवार की दोपहर राजधानी के डाकबंगला चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर भिड़ गए. बताया जाता है कि मामला ट्रैफिक एएसआई के द्वारा डबल हेलमेट फाइन का था. इस दौरान दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए भी दिखाई दिए. दोनों के बीच जमकर ड्रामा हुआ.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश मंगलवार को ले सकते हैं बड़ा फैसला
डबल हेलमेट नहीं होने पर किया था फाइन
दरअसल, पटना के डाकबंगला चौराहा के ट्रैफिक सिग्नल से ट्रैफिक पोस्ट तक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बम स्क्वाॅयड टीम में सिपाही कमलकांत और ट्रैफिक एएसआई मिथलेश कुमार सुमन आपस मे भिड़ गए. दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते देखे गये.
ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात एएसआई ने बताया कि बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था. हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछने पर कमलकांत एएसआई को धौंस दिखाने लगा.
क्या कहा सीएम सुरक्षा दस्ते के सिपाही ने
मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ता के बम स्क्वायड टीम में तैनात कमलकांत ने ट्रैफिक एएसआई मिथलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे रोजाना ऑटो से घर जाया करते थे. आज बेटे के लर्निंग ड्राविंग लाइसेंस आने पर वे उसके साथ घर लौट रहे थे. तभी जेब्रा क्रॉसिंग के पीछे हेलमेट लगाए उनके बेटे ने बाइक रोकी. उसी वक्त ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े एएसआई ने उनसे डबल हेलमेट को लेकर फाइन की डिमांड कर दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी.