ETV Bharat / state

जल संसाधन विभाग के साथ सीएम की बैठक, हर खेत में जल पहुंचाने की योजना पर मंथन - पटना की ताजा खबर

नई सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. इसी क्रम में सीएम हर खेत में जल पहुंचाने की योजना को लेकर 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार सचिवालय पहुंचे अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

सचिवालय पहुंचे सीएम
सचिवालय पहुंचे सीएम
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:22 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार सचिवालय पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री हर खेत में जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

दूसरी बार मुख्य सचिवालय पहुंचे सीएम
जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर कई विभागों की समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि सप्ताह में कम से कम 1 दिन जरुर मुख्य सचिवालय पहुंचेंगे. यहीं से अब सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे और बैठक करेंगे. इसके बाद जमीन पर जाकर काम भी देखेंगे.

Patna
समीक्षा बैठक

एक्शन में भी दिख रहे हैं सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस बार चुनावी घोषणा पत्र में हर खेत को पानी पहुंचाने का वादा किया है और उस पर अब एक्शन में भी दिख रहे हैं. जल संसाधन विभाग को पहले ही टास्क दिया जा चुका है अब तक की किस तरह की प्रगति हुई मुख्यमंत्री उसकी रिपोर्ट ले रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की समीक्षा से लेकर विभागों की लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही हर कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार सचिवालय पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री हर खेत में जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

दूसरी बार मुख्य सचिवालय पहुंचे सीएम
जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर कई विभागों की समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि सप्ताह में कम से कम 1 दिन जरुर मुख्य सचिवालय पहुंचेंगे. यहीं से अब सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे और बैठक करेंगे. इसके बाद जमीन पर जाकर काम भी देखेंगे.

Patna
समीक्षा बैठक

एक्शन में भी दिख रहे हैं सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस बार चुनावी घोषणा पत्र में हर खेत को पानी पहुंचाने का वादा किया है और उस पर अब एक्शन में भी दिख रहे हैं. जल संसाधन विभाग को पहले ही टास्क दिया जा चुका है अब तक की किस तरह की प्रगति हुई मुख्यमंत्री उसकी रिपोर्ट ले रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की समीक्षा से लेकर विभागों की लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही हर कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.