पटना: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि राज्य में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है. आम से लेकर खास सभी डेंगू के शिकार हो रहे हैं. सीएम नीतीश के पीआरओ बीके शुक्ला भी डेंगू के शिकार हो गए हैं.
आम से खास सभी परेशान
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्राइवेट सेक्रेट्री दिनेश राय भी वायरल फीवर से जूझ रहे हैं. फिलहाल दोनों डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपने-अपने घरों में आराम कर रहे हैं. इधर बीजेपी विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया भी डेंगू के शिकार हो गए हैं. पिछले चार दिनों से दोनों को तेज बुखार है. डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है. वहीं डॉक्टर शांति राय भी डेंगू पीड़ित हैं
मरीजों की संख्या 1500 के पार
गौरतलब है कि राज्य भर में डेंगू के मरीजों की संख्या 1500 के पार हो चुकी है. पटना का शायद ही कोई इलाका अब इससे बचा हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16 अक्टूबर को पीएमसीएच में 219 सैंपलों की जांच हुई. इनमें से 108 पॉजिटिव पाए गए हैं
डेंगू बुखार के क्या हैं लक्षण?
डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या घट जाती है. 1.5 लाख से 3.5 लाख के बीच रहने वाला प्लेटलेट्स यदि 20 हजार के नीचे आ जाये तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें तेज बुखार के साथ हड्डियों के जोड़ों में तेज दर्द, सिर दर्द, उल्टी, मतली, आंखों में दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण शामिल हैं. सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
डेंगू से कैसे करें बचाव:
- अगर आपको जरा भी लगे कि आपके बुखार है तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें
- डॉक्टर की सलाह लेकर पैरासिटामोल ले सकते हैं
- अत्याधिक गर्मी में ज्यादा देर रहने से बचेंहमेशा सोते समय मच्छरदानी या फिर का इस्तेमाल करें
- बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा है तो शरीर पर पानी की पट्टियां रखें
- ऐसे कपड़े पहने, जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढका रहे
- अपने आस पास खुला साफ पानी एकत्रित न होने दें
- डेंगू का मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ और ठहरे पानी में पनपता है
- खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं
- अपने आस-पास सफाई बनाएं रखें
- प्लेटलेट्स लगातार जांच कराते रहें
- खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें
क्या न करें :
- जहां पर पानी इकट्ठा हो वहां पर बच्चों को खेलने न दें
- ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां गंदगी हो
- बेकार पड़ी चीजों में पानी न इकट्ठा होने दें
अपना सकते है ये घरेलू उपाय:
- डेंगू के बुखार से राहत पाने के लिए नारियल पानी खूब पिएं
- पपीते के पत्ते भी काफी असरदार हैं, इसका जूस पीने से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ते हैं
- तुलसी के पत्तों और दो ग्राम काली मिर्च को पानी में उबालकर पीना सेहत के लिए अच्छा रहता है
- गिलोय का आयुर्वेद में बहुत महत्व है. यह मेटाबॉलिक रेट बढ़ाने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने और बॉडी को इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है.