पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे हैं कदमों के बारे में सीएम को जानकारी दी.
डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का आदेश
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए पल्स-पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए सभी जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू किया जाए ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही उनके लक्षणों के आधार पर चिन्हित कर समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में लगाएं ताकत-CM
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि संक्रमित व्यक्ति की पूरी चेन और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को तेजी से चिन्हित करते हुए तत्काल टेस्टिंग कराई जाए ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काम में विलंब नहीं हो, मुख्य सचिव इसे सुनिश्चित कराएं.
अस्पतालों में सुदृढ़ की जाए व्यवस्था
सीएम ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति काफी लोगों को संक्रमित कर सकता है, बिहार में अधिकांश मामले इसी तरह के हैं. इसके प्रति लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पल्स-पोलियो की तर्ज पर हो रहे डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग के क्रम में यदि लोगों में अन्य बीमारियों के भी लक्षण पाए जाते हैं तो अभिलंब उसके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके लिए अस्पतालों की ओपीडी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करना सुनिश्चित किया जाए ताकि इसके संक्रमण को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाए. लोगों को इस बीमारी की गंभीरता को समझना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन को हर हाल में पालन करना होगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है. मुख्यमंत्री ने अपील की कि लोग जहां हैं, वहीं सुरक्षित है.