पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कृषि विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम कृषि विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 11 बजे होना है.
उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
पटना के ज्ञान भवन में आोयजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम कृषि विभाग की ओर से फसल अवशेष को लेकर आयोजित है.
यह भी पढ़ें: पत्नी ने छोटे कपड़े और शराब पीने से मना किया तो पति ने दिया तीन तलाक
पटना में हुए जलजमाव को लेकर करेंगे बैठक
इसके अलावा नीतीश कुमार राजधानी में हुए जलजमाव को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. जानकारी के मुताबिक यह मीटिंग मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 4 बजे से होनी तय है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पूरा पटना डूब गया था. अभी तक जल निकासी पूरी हुई नहीं थी कि अब डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ गया है.