पटना: प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार मंगलवार को राजधानी के जलजमाव वाले इलाकों में निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने एसकेएम हॉल में पीड़ितों के लिए तैयार हो रही राहत सामाग्री का जायजा लिया. इसके बाद सीएम नीतीश सैदपुर नाला पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या भी जानी. मौके पर सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
गौरतलब है कि सैदपुर नाला से राजेंद्र नगर और आसपास का पानी बाहर निकलता है. मौजूदा समय में राजेंद्र नगर में जलजमाव से स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. सरकार समस्या को लेकर सतर्क नजर आ रही है.
लोगों से जानी समस्या
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक देर शाम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने सामग्री आपूर्ति, भंडारण और पैकेजिंग का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैदपुर के जल जमाव वाले क्षेत्र और सैदपुर सम्प हाउस का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात की. जहां लोगों ने अपनी समस्या सीएम को बताई. सीएम नीतीश ने पीड़ितों से धैर्य रखने की अपील की.
सुमो ने भी की अधिकारियों के साथ मीटिंग
इसके अलावे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंत्रियों, स्थानीय विधायकों और पटना नगर निगम, बुडको तथा नगर विकास विभाग के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने अगले 48 घंटे के भीतर जल निकासी करने का निर्देश दिया. मीटिंग में 50 नए पम्पों के जरिए युद्ध स्तर पर जल निकासी निकालने के साथ ही जल संसाधन विभाग से भी पम्प मंगाने का निर्णय लिया.
ये है मौजूदा हालात
गौरतलब है कि पटना के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग इलाकों में अभी भी पांच से छह फीट पानी जमा है. लोगों का कहना है कि भले ही सरकार दावा कर रही है, लेकिन हालात सुधरने में बहुत दिन लग जाएंगे. इधर, राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की टीमें पीने का पानी और खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं. बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि राजधानी के कई इलाकों में राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टैंकरों से जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जा रहा है.