पटना: कोविड के बढ़ते संक्रमण और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की स्थिति जानने और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर वर्चुअल बैठक की. सीएम नीतीश ने इस बैठक में डॉक्टरों से कोविड मरीज की हालत को जाना. साथ ही मरीज और परिजनों से ही भी हालचाल पूछा.
मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर डॉक्टरों को आदेश दिया कि सरकार के पास न तो सिस्टम की कमी है और ना ही पैसे की. आपकी वो हर जरूरतें पूरी की जाएगी जो इलाज में चाहिए.
ये भी पढ़ें: बिहार में क्यों कहर बरपा रही है कोरोना की दूसरी लहर, जानिए सरकार की वो 'गलतियां' जिसने बढ़ाई चिंता
इस समीक्षा बैठक में ये तय हुआ कि नालंदा मेडिकल कॉलेज और आईजीएमएस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्य योजना बनाकर इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव समेत कई मंत्री शामिल थे.