पटना: सुशांत सिंह राजपूत के पिता की ओर से पटना में दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए राज्य सरकार ने अनुशंसा की. जिसको केंद्र ने स्वीकार कर लिया. इस पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि अब बेहतर जांच होगी और सुशांत सिंह के परिवार को न्याय मिल सकेगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद ही सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पटना से जांच करने पुलिस की टीम मुंबई गई. लेकिन मुंबई पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं किया. यहां तक की बिहार से गए आईपीएस अधिकारी को बीएमसी ने क्वॉरंटीन कर दिया.
-
स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 5, 2020स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 5, 2020
कोर्ट ने भी दी जांच को मंजूरी
बीएमसी की इस हरकत के प्रति बिहार के डीजीपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी नाराजगी जताई थी. वहीं, इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की असामान्य परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए. अब, जिन परिस्थितियों में मौत हुई, उनकी जांच-पड़ताल करने की आवश्यकता है.' उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की जांच करने की आवश्यकता है कि मामले में कोई अपराध शामिल है या नहीं.
महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई
इसके अलावे सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस के एक अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने के मामले में महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई की. साथ ही कहा कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है. वो अपना काम करने के लिए वहां गए थे. आपको पेशेवर तरीके से सब कुछ करना होगा. सभी सबूतों को सुरक्षित रखें.