पटनाः कोरोना काल (Covid-19 Period) में देश सहित बिहार में भी हजारों लोगों की जान चली गई. कोरोना मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआजवा देने का ऐलान है. आश्रितों को ये राशि मिले भी. लेकिन अब भी कुछ लोगों को इस सहायता राशि पाने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. जब यह शिकायत सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) के पास पहुंची तो उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़ों पर ईटीवी भारत से मंगल पांडेय ने झूठ बोला था? अब सच आया सामने
कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा मिलने में परेशानी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिये. उन्होंने कहा कि अगर आपलोगों को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दीजिए. हमलोग इसपर नजर बनाए हुए हैं.
"कोरोना के कारण अगर किसी की मृत्यु हुई है तो 4 लाख रुपये हमलोग शुरू से दे रहे हैं. अब केन्द्र सरकार का फैसला हुआ है कि वो भी 50 हजार रूपये देंगे. 4 लाख रुपये जो हमलोग शुरू से दे रहे हैं, वो तो हमलोग देते रहेंगे और केन्द्र का भी 50 हजार रुपये आ गया तो वो अतिरिक्त में देंगे. कोई भी वंचित नहीं रहे इसके लिये हमलोग शुरु से प्रयासरत हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
इसे भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक दिन में 5458 से 9429 कैसे हुई?
सीएम ने आगे कहा कि बिहार में कोरोना को बहुत हद तक नियंत्रित किया गया है, किंतु ये मानना कि कोरोना खत्म गया ये ठीक नहीं है. हमलोग एक-एक चीज पर नजर रखे हुए हैं. हर चीज पर ध्यान रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में युद्ध स्तर पर टीकाकरण हो रहा है. हमलोग अधिक से अधिक संख्या में जांच करा रहे हैं.