पटना: 17वीं विधानसभा चुनाव के बाद महज 17 लोगों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. अभी उन्हें 16 और नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट का जल्द विस्तार होगा.
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर पहली बार बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. वहीं, आज शाम होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि 'बैठक में बिहार में अगले 5 साल के लिए जो काम किए जाने हैं उन सभी विषयों पर निर्णय लिया जाएगा.'
16 और मंत्री की नियुक्ति अभी बाकी
बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, राज्य में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें फिलहाल मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री हैं और मुख्यमंत्री को छोड़कर जदयू के सिर्फ चार मंत्री हैं. 16 और मंत्री की नियुक्ति अभी बाकी है.
नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'विकास कार्यो का जायजा लेना जरूरी है, हम एयरपोर्ट पर चले निर्माण कार्यो का जायजा लेने आए थे. हमने कई स्थानों को देखा है कई आवश्यक निर्देश दिए है.'