ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार पर बोले CM नीतीश- BJP की तरफ से अभी तक नहीं आया कोई प्रस्ताव - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद से ही लगातार मंत्रिमंडल को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. इसी बीच संभावनाएं हैं कि नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार जल्द कर सकते है.

CM नीतीश-
CM नीतीश-
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:59 PM IST

पटना: 17वीं विधानसभा चुनाव के बाद महज 17 लोगों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. अभी उन्हें 16 और नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट का जल्द विस्तार होगा.

इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर पहली बार बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. वहीं, आज शाम होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि 'बैठक में बिहार में अगले 5 साल के लिए जो काम किए जाने हैं उन सभी विषयों पर निर्णय लिया जाएगा.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 और मंत्री की नियुक्ति अभी बाकी
बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, राज्य में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें फिलहाल मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री हैं और मुख्यमंत्री को छोड़कर जदयू के सिर्फ चार मंत्री हैं. 16 और मंत्री की नियुक्ति अभी बाकी है.

CM Nitish
सीएम नीतीश कुमार

नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'विकास कार्यो का जायजा लेना जरूरी है, हम एयरपोर्ट पर चले निर्माण कार्यो का जायजा लेने आए थे. हमने कई स्थानों को देखा है कई आवश्यक निर्देश दिए है.'

पटना: 17वीं विधानसभा चुनाव के बाद महज 17 लोगों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. अभी उन्हें 16 और नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट का जल्द विस्तार होगा.

इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर पहली बार बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. वहीं, आज शाम होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि 'बैठक में बिहार में अगले 5 साल के लिए जो काम किए जाने हैं उन सभी विषयों पर निर्णय लिया जाएगा.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 और मंत्री की नियुक्ति अभी बाकी
बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, राज्य में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें फिलहाल मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री हैं और मुख्यमंत्री को छोड़कर जदयू के सिर्फ चार मंत्री हैं. 16 और मंत्री की नियुक्ति अभी बाकी है.

CM Nitish
सीएम नीतीश कुमार

नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'विकास कार्यो का जायजा लेना जरूरी है, हम एयरपोर्ट पर चले निर्माण कार्यो का जायजा लेने आए थे. हमने कई स्थानों को देखा है कई आवश्यक निर्देश दिए है.'

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.