पटना: मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को कई राजनीतिक दलों की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. सत्ताधारी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित भोज में सियासी रंग भी खूब चढ़ा. इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित एनडीए के नेता तो पहुंचे. साथ ही आरजेडी विधायक फराज फातमी भी शामिल हुए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि, 'इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं. वशिष्ठ भाई को बधाई और धन्यवाद देता हूं, जो वर्षों से मकर संक्रांति के मौके पर सभी को चूड़ा-दही खिलाते हैं.'
'आज मिलजुल कर रहिए, देंगे जवाब'
वहीं अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, 'हम हर मुद्दे पर 19 जनवरी के बाद जवाब देंगे. आज मकर संक्रांति का मौका है, आज के दिन आपस में प्रेम और सद्भावना का भाव होता है, आज उन विषयों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, जिस बारे में लोगों की अलग-अलग राय है और झगड़े का माहौल बने.'
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर तेज प्रताप का नारा, 'दही चूड़ा खाएंगे-नीतीश को हरायेंगे'
आवास देने की दिशा में काम कर रही सरकार- सीएम
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पहले से तय किया था कि जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गया है, वैसे लोगों को आवास मिलना चाहिए. फिलहाल हमने अभी से आवास देने की शुरुआत कर दी है. खास कर उन्हें आवास दिया जाएगा, जो एईएस पीड़ित हैं.