पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) अपने जनता दरबार कार्यक्रम के खत्म होते ही अचानकर पटना स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. अचनाक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जेडीयू कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बन गई. मुख्यमंत्री नीतीश 15 से 20 मिनट तक पार्टी दफ्तर में रुके इस दौरान उन्होंने कार्यालय का चक्कर लगाया और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बुलाया फिर कुछ दिशा निर्देश देकर दफ्तर से निकल गए.
ये भी पढ़ें- Janta Darbar: 'घर दे दीजिए..जीने खाने की व्यवस्था कर दीजिए..' दिव्यांग की बात सुन बोले CM- 'मिल जाएगा जाओ'
..जब अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे सीएम नीतीश: आमतौर पर जब भी सीएम पार्टी कार्यालय आते हैं तो सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन अचानक उनके आगमन को लेकर तैयारी पूरी नहीं हो पाई. सीएम अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंच गए, इसकी वजह से सीएम का कारकेट एक जगह फंस गया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कारकेट को बाहर निकाला. अचानक जेडीयू दफ्तर आने के सवाल पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि हम लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. सीएम जब भी आते थे तो सूचना दी जाती थी. हालांकि सीएम का दिशानिर्देश लगातार मिलता रहता है. उमेश कुशवाहा ने बताया कि आज भी उन्होंने आफिस की साफ-सफाई और कुछ पेड़ लगाने का निर्देश दिया है.
''मुख्यमंत्री जी के आने की सूचना हम लोगों को दी जाती है, लेकिन आज सीएम नीतीश जी अचानक जेडीयू आफिस पहुंचे थे. कुछ देर उन्होंने पार्टी कार्यालय को घूमकर देखा फिर कुछ जरूरी दिशानिर्देश देकर चले गए. उन्होंने पार्टी की साफ सफाई और कुछ पेड़ लगाने को कहा है'' - उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
कयासों का बाजार गर्म: गौरतलब है कि महागठबंधन में जिस प्रकार से बयानबाजियां चल रहीं हैं, उसके कारण कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में सीएम के अचानक जदयू कार्यालय पहुंचने के कारण कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री बहुत देर तक नहीं रुके और पार्टी के कुछ नेताओं से ही मुलाकात की और फिर तुरंत रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के साथ उनके मित्र उदय कांत मिश्रा भी थे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी कोई बातचीत नहीं की, सीएम पार्टी कार्यालय में जब भी आते हैं पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और घंटों समय बिताते हैं. लेकिन, आज अचानक का कार्यक्रम बना था और कुछ ही देर के लिए मुख्यमंत्री यहां रुके.