ETV Bharat / state

वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया शोक, 4-4 लाख मुआवजा देने का निर्देश

बिहार में वज्रपात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से कुल 10 लोगों की मौत हुई है. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:31 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हूं. मुख्यमंत्री ने अविलंब अधिकारियों को मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में देने का निर्देश दिया है.

'घरों में रहें और सुरक्षित रहें'
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

10 लोगों की हुई मौत
बता दें कि बिहार में वज्रपात से अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली में सबसे ज्यादा मौतें पूर्णिया में हुई हैं. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई. दरअसल, पूर्णिया में तीन, बेगूसराय में दो, पटना में एक, सहरसा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, मधेपुरा में एक और दरभंगा में एक की मौत हुई है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हूं. मुख्यमंत्री ने अविलंब अधिकारियों को मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में देने का निर्देश दिया है.

'घरों में रहें और सुरक्षित रहें'
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

10 लोगों की हुई मौत
बता दें कि बिहार में वज्रपात से अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली में सबसे ज्यादा मौतें पूर्णिया में हुई हैं. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई. दरअसल, पूर्णिया में तीन, बेगूसराय में दो, पटना में एक, सहरसा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, मधेपुरा में एक और दरभंगा में एक की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.