पटना: तेजस्वी यादव के वोट नहीं डालने पर सीएम नीतीश ने कहा कि हम इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे. यह व्यक्तिगत मामला है. लेकिन जो संविधान में अधिकार मिला है, उसका प्रयोग करना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि आखिर मतदान क्यों नहीं किए. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया. कहा गया कि संविधान पर खतरा है. इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब तेजस्वी यादव को वोट नहीं डालना था, तो चुनाव प्रचार क्यों किया. सीएम नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे और ईवीएम को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
क्या बोले सीएम नीतीश...
- हम लोगों को शुरू से लग रहा था कि 23 को नतीजा आ जायेगा.
- शुरू से स्पष्ट बहुमत लग रहा था, वैसा ही होगा ये भी लग रहा है.
- नीतीश ने कहा EVM पर सवाल बोगस है. EVM आने के बाद चुनाव पारदर्शी हुए हैं.
- जो पक्ष चुनाव हारने लगता है, वो EVM पर उंगली उठाने लगता है.
- बहुत चुनाव EVM से हो चुके हैं.
- हम लोगों को पूरा भरोसा है, अब एक दिन बाकी है, नतीजे आ जाने दीजिए.
- हमारे लिए विशेष राज्य का दर्जा अहम है.
- NDA की सरकार बनेगी तो घटक दल शामिल होंगे.
- हमारे लिए विशेष राज्य का दर्जा अहम है.
- 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का हस्ताक्षर है.