पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के तहत नए सुपर स्पेशलिटी भवन की आधारशिला रखी. 5,540 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी भवन का निर्माण किया जाएगा और भवन के बन जाने के बाद अस्पताल में 5400 से अधिक बेड उपलब्ध हो जाएंगे.
दो चरणों में बनेगा नया भवन
सुपर स्पेशलिटी के इस नए भवन को दो चरणों में बनाया जाएगा. इसके निर्माण में कुल 7 साल का समय लगेगा. निर्माण कार्य के दौरान अस्पताल में चिकित्सीय सेवा प्रभावित ना हो इस उद्देश्य से ही से दो चरणों में इसे तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- होल्डिंग टैक्स के बकाये से पटना नगर निगम बेहाल
एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण
नए भवन में इमरजेंसी के 500 से अधिक बेड उपलब्ध होंगे और इमरजेंसी भवन के छत पर हेलीपैड भी बनाया जाएगा. हेलीपैड बनाने के पीछे उद्देश्य है कि आपात परिस्थिति में पीएमसीएच में एयर एंबुलेंस को उतारा जा सके. इसके साथ ही पुनर्विकास पर योजना के तहत गांधी मैदान से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए एनआईटी तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. एलिवेटेड रोड के निर्माण से मरीजों को जाम से काफी राहत मिलेगी.
टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे और टेलीमेडिसिन व्यवस्था के तहत जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक के मरीज पीएमसीएच के विशेषज्ञ चिकित्सकों से बीमारी के बारे में सलाह ले सकते हैं. शुरुआत में 4 विभागों मेडिसिन, गायनी, पेडियाट्रिक्स और सर्जरी में टेलीमेडिसिन की सेवा शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- स्वरोजगार के लिए जरूरतमंदों के बीच ठेले का वितरण, सुशील मोदी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
बता दें कि ये कार्यक्रम पहले 23 जनवरी को होना था. मगर शिलान्यास के लिए तैयारी पूरी नहीं होने के कारण कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ गया और अब इसका 8 फरवरी के दिन शिलान्यास होने जा रहा है.