ETV Bharat / state

चुंबक सटने वाला 'आकाशीय पत्थर' पहुंचा पटना, म्यूजियम में देखने पहुंचे CM नीतीश

आकाशिय पिंड को मधुबनी से राजधानी पटना लाया गया. जहां सीएम नीतीश कुमार ने इस अद्भूत पत्थर का अवलोकन किया. सीएम पत्थर को अपने हाथों से उठाते हुए नजर आए.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 2:54 PM IST

पटना में आकाशीय़ पत्थर को देखते सीएम नीतीश कुमार

पटना: मधुबनी जिले के एक खेत में आसमान से गिरे पत्थर ने खूब चर्चा बटोरी. खुद सीएम नीतीश कुमार इस पर नजर बनाए हुए थे. आकाशीय पत्थर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने का आदेश दिया था. जिसके बाद इसे राजधानी पटना स्थित बिहार संग्रहालय में रखा जा रहा है.

cm nitish kumar see Celestial stone in patna
पत्थर की जानकारी लेते सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने इस 10 किलो वजनी पत्थर का अवलोकन किया है. सीएम इस पत्थर को नजदीक से देखने के बाद उसे अपने हाथों में उठाकर वजन करते हुए नजर आए. सीएम के साथ मुख्यसचिव, सलाहकार सहित कई अधिकारी साथ में मौजूद रहे. सीएम ने इससे संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली.

सीएम ने पत्रकारों को दी थी जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में बताया था 10 किलो के इस आकाशीय पत्थर को लोग म्यूजियम में देख सकेंगे. इस पत्थर में चुंबक भी सट रहा है.

cm nitish kumar see Celestial stone in patna
पत्थर को उठाते हुए सीएम नीतीश

मधुबनी के कौरियाही गांव में गिरा था यह पत्थर
दरअसल, मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान के खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान के खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे.

people watching Celestial stone
मधुबनी में गिरे आकाशिय पत्थर को देखते लोग

चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है
इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है. पत्थर को जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है. इसमें लोहे के रिंग जैसा कुछ लगा हुआ है. चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है. छेनी से टकराने पर इससे टन-टन की आवाज आती है. लोग इस पत्थर को देखकर अचंभित हो गए थे. लोगों में उस वक्त से काफी भय बना हुआ था कि कहीं और भी पत्थर आसमान से न गिरे.

पटना: मधुबनी जिले के एक खेत में आसमान से गिरे पत्थर ने खूब चर्चा बटोरी. खुद सीएम नीतीश कुमार इस पर नजर बनाए हुए थे. आकाशीय पत्थर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने का आदेश दिया था. जिसके बाद इसे राजधानी पटना स्थित बिहार संग्रहालय में रखा जा रहा है.

cm nitish kumar see Celestial stone in patna
पत्थर की जानकारी लेते सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने इस 10 किलो वजनी पत्थर का अवलोकन किया है. सीएम इस पत्थर को नजदीक से देखने के बाद उसे अपने हाथों में उठाकर वजन करते हुए नजर आए. सीएम के साथ मुख्यसचिव, सलाहकार सहित कई अधिकारी साथ में मौजूद रहे. सीएम ने इससे संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली.

सीएम ने पत्रकारों को दी थी जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में बताया था 10 किलो के इस आकाशीय पत्थर को लोग म्यूजियम में देख सकेंगे. इस पत्थर में चुंबक भी सट रहा है.

cm nitish kumar see Celestial stone in patna
पत्थर को उठाते हुए सीएम नीतीश

मधुबनी के कौरियाही गांव में गिरा था यह पत्थर
दरअसल, मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान के खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान के खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे.

people watching Celestial stone
मधुबनी में गिरे आकाशिय पत्थर को देखते लोग

चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है
इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है. पत्थर को जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है. इसमें लोहे के रिंग जैसा कुछ लगा हुआ है. चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है. छेनी से टकराने पर इससे टन-टन की आवाज आती है. लोग इस पत्थर को देखकर अचंभित हो गए थे. लोगों में उस वक्त से काफी भय बना हुआ था कि कहीं और भी पत्थर आसमान से न गिरे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.