पटनाः सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की मुंम्बई में होने वाली बैठक से पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरिवाल से मुलाकात करेंगे. केजरिवाल का आज जन्मदिन भी है. माना जा रहा है कि दोनों सीएम की ये बैठक इंडिया गठबंधन को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए हो रही है. सीएम के दिल्ली जाने पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं.
'गठबंधन की नीतियों और लक्षय पर चर्चा होगी' : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम का अगर प्रस्तावित दिल्ली दौरा है और वो विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं, तो इसका मतलब साफ है कि जो विपक्षी गठबंधन इंडिया बना है, उसके दूरगामी नतीजे उसकी नीतियों और लक्षय पर चर्चा होगी. साथ ही साथ ये मुलाकातें भारतीय जनता पार्टी की उन्माद की राजनीति के ताबूत में अंतिम कील ठोकने में अहम साबित होगी.
'हमारी मुहिम देश में रंग लाई है. नीतीश कुमार की कोशिश पर जो इंडिया गठबंधन बना है, उससे प्रधानमंत्री बेचैनी में हैं. परेशान हैं. नीतीश कुमार विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं हैं और ये मुलाकात भारतीय जनता पार्टी की उन्माद की राजनीति के ताबूत में अंतिम कील ठोकने में अहम साबित होगी"- नीरज कुमार, प्रवक्ता जेडीयू
तीसरी बैठक से पहले अहम मुलाकात: आपको बता दें कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. जिसमें चर्चा है कि नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. हालांकि जेडीयू के नेताओं और खुद सीएम नीतीश का साफ कहना है कि वो पद की चाहत नहीं रखते हैं, उनका लक्षय सिर्फ विपक्ष को एकजुट और मजबूत करना है.