ETV Bharat / state

पटना: JDU की बैठक में CM नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं से ली फीडबैक - सीएम नीतीश कुमार

बिहार चुनाव में जेडीयू को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक और अन्य नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बारी- बारी से सभी नेताओं से फीडबैक लिया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन के अन्य दलों के साथ विचार विमर्श करेंगे.

Patna
मंत्री महेश्वर हजारी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:14 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को इस बार बड़ा झटका लगा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सभी से फीडबैक लिया. बैठक के बाद मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि चुनाव में क्या-क्या परेशानी हुई, मुख्यमंत्री ने सबसे जानकारी ली है. सरकार बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री को दी चुनाव की जानकारी
बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मिली हार के बाद जेडीयू ने मंथन करना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और ढाई घंटे से भी अधिक समय तक नेताओं से फीडबैक लिया. जदयू ने इस बार 115 सीट पर उम्मीदवार को उतारा था. जिसमें 43 सीट पर जीत मिली है. कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. मुख्यमंत्री ने जीतने वाले विधायकों और हारने वाले विधायकों से भी एक-एक कर फीडबैक लिया है. साथ ही चुनाव कार्य में लगे पार्टी के पदाधिकारियों से भी पूरी रिपोर्ट ली है.

देखें रिपोर्ट

गठबंधन के अन्य दलों के साथ करेंगे बैठक
मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हम लोगों ने चुनाव के समय जो भी समस्या आई, उसके बारे में जानकारी दी है. पार्टी की बैठक में सरकार बनाने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई. मुख्यमंत्री को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई है. जेडीयू का पहले चरण के चुनाव में बहुत ही खराब परफॉर्मेंस रहा. पार्टी ने कई मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव में उतारा था, लेकिन एक पर भी जीत नहीं मिली तो वहीं मगध क्षेत्र में भी पार्टी का खाता नहीं खुला. लोजपा ने जेडीयू के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार दिए थे और उसके कारण वोट का बंटवारा हो गया और हार का एक बड़ा कारण बना.

नीतीश कुमार ने भी साफ संकेत दिए हैं कि गठबंधन के अन्य दलों के साथ बैठकर पूरे मामले पर विचार विमर्श होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को इस बार बड़ा झटका लगा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सभी से फीडबैक लिया. बैठक के बाद मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि चुनाव में क्या-क्या परेशानी हुई, मुख्यमंत्री ने सबसे जानकारी ली है. सरकार बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री को दी चुनाव की जानकारी
बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मिली हार के बाद जेडीयू ने मंथन करना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और ढाई घंटे से भी अधिक समय तक नेताओं से फीडबैक लिया. जदयू ने इस बार 115 सीट पर उम्मीदवार को उतारा था. जिसमें 43 सीट पर जीत मिली है. कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. मुख्यमंत्री ने जीतने वाले विधायकों और हारने वाले विधायकों से भी एक-एक कर फीडबैक लिया है. साथ ही चुनाव कार्य में लगे पार्टी के पदाधिकारियों से भी पूरी रिपोर्ट ली है.

देखें रिपोर्ट

गठबंधन के अन्य दलों के साथ करेंगे बैठक
मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हम लोगों ने चुनाव के समय जो भी समस्या आई, उसके बारे में जानकारी दी है. पार्टी की बैठक में सरकार बनाने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई. मुख्यमंत्री को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई है. जेडीयू का पहले चरण के चुनाव में बहुत ही खराब परफॉर्मेंस रहा. पार्टी ने कई मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव में उतारा था, लेकिन एक पर भी जीत नहीं मिली तो वहीं मगध क्षेत्र में भी पार्टी का खाता नहीं खुला. लोजपा ने जेडीयू के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार दिए थे और उसके कारण वोट का बंटवारा हो गया और हार का एक बड़ा कारण बना.

नीतीश कुमार ने भी साफ संकेत दिए हैं कि गठबंधन के अन्य दलों के साथ बैठकर पूरे मामले पर विचार विमर्श होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.