पटना: बिहार में आज से तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार भी कोरोना टीका लेने पटना आईजीआईएमएस जाने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यंत्री सहित कई मंत्री और विधायक भी कोरोना का टीका लगवाएंगे. इससे पहले उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन, अमित शाह-तेजस्वी ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं
दरअसल, कोरोना वैक्सीन आने के बाद से लगातार विपक्ष टीका को लेकर सवाल उठाता रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आज कोरोना टीका लगवाने वाले हैं. जो अपने आप में बड़ी बात है. बड़ी बात इसलिए क्योंकि अब तक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है.
पढ़े: विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
मुख्यमंत्री खुद वैक्सीन लेकर करेंगे अभियान की शुरुआत
तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 22 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है. 60 साल से अधिक उम्र के लोग या फिर 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में औपचारिक तौर पर वैक्सीन लेकर अभियान की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के 70वें जन्मदिन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने काटा 70 पाउंड का केक
निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो रहा है. 10:00 बजे पोर्टल खुल जाएगा और लोग वहां अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कुल मिलाकर पूरे बिहार में 800 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है जहां कोरोना टीका लगाया जाएगा. 800 में से 50 निजी अस्पताल भी शामिल हैं.