ETV Bharat / state

Bihar Poster Politics: 'सीएम नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी', पटना की सड़कों पर JDU ने लगाया पोस्टर - CM Nitish Kumar Poster in Patna

'सीएम नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी', यह हम नहीं बल्कि पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर (CM Nitish Kumar Poster in Patna) कह रहा है. एक बार फिर बिहार में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar Second Gandhi In India
CM Nitish Kumar Second Gandhi In India
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 8:00 PM IST

पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर

पटनाः एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार का पोस्टर देखने को मिला. इस बार सीएम नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया जा रहा है. दरअसल, रविवार को JDU के महासचिव की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार का पोस्टर सामने आया था, जिसमें लिखा हुआ था 'देश मांगे नीतीश'. अब नीतीश कुमार की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?

'नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी': पटना में लगे पोस्टर में लिखा है 'गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी श्री नीतीश कुमार जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन, छोटू सिंह महासचिव जदयू(बिहार)'. दरअसल इस पोस्ट को जदयू नेता छोटू सिंह ने लगवाया है, जिन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताने का काम किया. इस पोस्टर के बाद एक बार फिर बिहार में सिसायत शुरू हो गई है.

पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर
पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर
'गांधी जी की तरह समाज सुधार हैं सीएम':
पोस्टर लगाने वाले जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी की तरह समाज सुधार का काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराब, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इस दौरान नेता ने जातीय जनगणना की उपलब्धि को भी गिनाया.

'नीतीश कुमार एक विकास पुरुष': छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार एक विकास पुरुष हैं.

"जिस तरह से गांधी जी समाज सुधार की बात करते थे, उसी तरह सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार का काम कर रहे हैं. इसके लिए भाजपा के पेट में क्यो दर्द हो रहा है. शराब, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार ने काम किया. भाजपा को मौका मिला हुआ है, लेकिन उसने महंगाई बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया. सीएम नीतीश देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं." -छोटू सिंह, जदयू महासचिव

हर बार पोस्टर से चर्चा में रहते हैं सीएमः पिछले साल 2022 में भी पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था, जिसमें 'देश मांगे नीतीश' लिखा गया था. इस पोस्टर में एक कविता भी लिखी थी, जिसमें नीतीश कुमार को स्वच्छ छवि का नेता बताया गया था. इसी तरह 01 सितंबर को मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में भी 'देश मांगे नीतीश' लिखा गया था. एक बार फिर देश का दूसरा गांधी वाला पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ेंः

'देश मांगे नीतीश' का कैलेंडर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, JDU का एजेंडा सेट

Bihar Politics: बक्सर में कांग्रेस का पोस्टर विवाद, प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से पहले दोनों विधायकों के बीच दिखी दूरी

'.. असली बेवफा तो नीतीश कुमार है', पटना में BJP- RJD के बीच पोस्टर वार

क्या फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? JDU कार्यालय के बाहर SP कार्यकर्ताओं के पोस्टर से हलचलें तेज

INDIA Alliance के पोस्टर में तेजस्वी और ललन सिंह को नहीं मिली जगह, बवाल होने पर JDU ऑफिस से चंद मिनटों में हटा

पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर

पटनाः एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार का पोस्टर देखने को मिला. इस बार सीएम नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया जा रहा है. दरअसल, रविवार को JDU के महासचिव की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार का पोस्टर सामने आया था, जिसमें लिखा हुआ था 'देश मांगे नीतीश'. अब नीतीश कुमार की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?

'नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी': पटना में लगे पोस्टर में लिखा है 'गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी श्री नीतीश कुमार जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन, छोटू सिंह महासचिव जदयू(बिहार)'. दरअसल इस पोस्ट को जदयू नेता छोटू सिंह ने लगवाया है, जिन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताने का काम किया. इस पोस्टर के बाद एक बार फिर बिहार में सिसायत शुरू हो गई है.

पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर
पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर
'गांधी जी की तरह समाज सुधार हैं सीएम': पोस्टर लगाने वाले जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी की तरह समाज सुधार का काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराब, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. इस दौरान नेता ने जातीय जनगणना की उपलब्धि को भी गिनाया.

'नीतीश कुमार एक विकास पुरुष': छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार एक विकास पुरुष हैं.

"जिस तरह से गांधी जी समाज सुधार की बात करते थे, उसी तरह सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार का काम कर रहे हैं. इसके लिए भाजपा के पेट में क्यो दर्द हो रहा है. शराब, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार ने काम किया. भाजपा को मौका मिला हुआ है, लेकिन उसने महंगाई बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया. सीएम नीतीश देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं." -छोटू सिंह, जदयू महासचिव

हर बार पोस्टर से चर्चा में रहते हैं सीएमः पिछले साल 2022 में भी पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था, जिसमें 'देश मांगे नीतीश' लिखा गया था. इस पोस्टर में एक कविता भी लिखी थी, जिसमें नीतीश कुमार को स्वच्छ छवि का नेता बताया गया था. इसी तरह 01 सितंबर को मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में भी 'देश मांगे नीतीश' लिखा गया था. एक बार फिर देश का दूसरा गांधी वाला पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ेंः

'देश मांगे नीतीश' का कैलेंडर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, JDU का एजेंडा सेट

Bihar Politics: बक्सर में कांग्रेस का पोस्टर विवाद, प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से पहले दोनों विधायकों के बीच दिखी दूरी

'.. असली बेवफा तो नीतीश कुमार है', पटना में BJP- RJD के बीच पोस्टर वार

क्या फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? JDU कार्यालय के बाहर SP कार्यकर्ताओं के पोस्टर से हलचलें तेज

INDIA Alliance के पोस्टर में तेजस्वी और ललन सिंह को नहीं मिली जगह, बवाल होने पर JDU ऑफिस से चंद मिनटों में हटा

Last Updated : Oct 15, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.