ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'मर जाना कबूल है, लेकिन उनके साथ जाना कबूल नहीं', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान - Samrat Chaudhary statement on Nitish Kumar

बीजेपी पर नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि मर जाना हमें कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना हमें कबूल नहीं है. क्या क्या किया गया, सबको पता है. लालू यादव पर केस कर दिया गया. हम फिर से अलग हुए तो बीजेपी फिर से कुछ करने के चक्कर में है. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 5:55 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि बीजेपी बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ समझौता नहीं करेगी और बिहार में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि हमने बहुत दिनों तक दूसरों को माथे पर ढोया. अब भाजपा खुद सरकार बनाएगी. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.

पढ़ें- Bihar Politics: 'किसी हाल में नीतीश से नहीं होगा समझौता, बिहार में BJP खुद सरकार बनाएगी'

बोले नीतीश- 'बीजेपी करवाना चाहती है झगड़ा': नीतीश कुमार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी घाट पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम नीतीश ने कहा कि नई पीढ़ी को कभी भी महात्मा गांधी के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए. सबको याद रखना है और अगर ये लोग हमारे बीच झगड़ा करवाना चाहेंगे तो अपना समझेंगे. यहां पर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर साजिश रचने और झगड़ा करवाने का आरोप लगाते हुए ये बातें कहीं हैं.

"सवाल ही नहीं पैदा होता है.मर जाना कबूल है , उनके साथ जाना हमें कभी कबूल नहीं है. सब बोगस बात है. इतना मेहनत और हिम्मत करके हमें अपने साथ लाया था. क्या क्या नहीं किया गया था, लालू पर केस कर दिया गया था. अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में है. कैसे सबको इधर से उधर करे, यही सब चक्कर में है. बीजेपी को नुकसान है हमें नहीं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

बिहार बीजेपी ने कही थी ये बात: बिहार में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर रणनीतियां भी बनने लगी है. इसी कड़ी में दरभंगा में प्रदेशस्तरीय कार्यसमिति का बड़ा सम्मेलन हुआ. इसमें बिहार में होने वाले चुनाव और केंद्र के चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा. इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है.

सीएम नीतीश कुमार

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सम्मेलन में बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि बीजेपी बिहार में अब किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ समझौता नहीं करेगी और बिहार में भाजपा की सरकार बनाई जाएगी. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि हमने बहुत दिनों तक दूसरों को माथे पर ढोया. अब भाजपा खुद सरकार बनाएगी. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.

पढ़ें- Bihar Politics: 'किसी हाल में नीतीश से नहीं होगा समझौता, बिहार में BJP खुद सरकार बनाएगी'

बोले नीतीश- 'बीजेपी करवाना चाहती है झगड़ा': नीतीश कुमार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी घाट पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम नीतीश ने कहा कि नई पीढ़ी को कभी भी महात्मा गांधी के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए. सबको याद रखना है और अगर ये लोग हमारे बीच झगड़ा करवाना चाहेंगे तो अपना समझेंगे. यहां पर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर साजिश रचने और झगड़ा करवाने का आरोप लगाते हुए ये बातें कहीं हैं.

"सवाल ही नहीं पैदा होता है.मर जाना कबूल है , उनके साथ जाना हमें कभी कबूल नहीं है. सब बोगस बात है. इतना मेहनत और हिम्मत करके हमें अपने साथ लाया था. क्या क्या नहीं किया गया था, लालू पर केस कर दिया गया था. अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में है. कैसे सबको इधर से उधर करे, यही सब चक्कर में है. बीजेपी को नुकसान है हमें नहीं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

बिहार बीजेपी ने कही थी ये बात: बिहार में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर रणनीतियां भी बनने लगी है. इसी कड़ी में दरभंगा में प्रदेशस्तरीय कार्यसमिति का बड़ा सम्मेलन हुआ. इसमें बिहार में होने वाले चुनाव और केंद्र के चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा. इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.