पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया. जायजा लेने के क्रम में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम को मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन एलिवेटेड पथ परियोजना में तेजी लाते हुए हर हाल में दिसंबर तक कार्य पूरा कराएं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का निर्देश
दिसंबर तक पूरा करें मीठापुर महुली एलिवेटेड पथ का काम: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ को मीठापुर बाइपास के ऊपर से जोड़ने के लिये नए एलिवेटेड कार्य का परियोजना प्रतिवेदन यथाशीघ्र तैयार कर स्वीकृत कराने का निर्देश दिया ताकि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से लोग सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकें. मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके.
800 करोड़ की लागत से निर्माण: इस परियोजना पर करीब 800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसकी कुल लंबाई 8.86 किलोमीटर होगी. मीठापुर फ्लाई ओवर के दक्षिण पश्चिम लेन से शुरू होकर महुली में प्रस्तावित आरओबी के पास ये समाप्त होगा. इसके बनने से मीठापुर, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, महुली बसावट में आवागमन आसान हो जाएगा.
सीएम के साथ विजय चौधरी भी मौजूद: इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक उपस्थित थे.