पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से विभागों की समीक्षा शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री आज पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की समीक्षा बैठक (Review meeting) कर रहे हैं. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण मंत्री (Road Construction Minister Nitin Naveen) और विभागीय अधिकारी जुड़े हुए हैं.
बात दें कि ये समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय संकल्प में चल रही है. पथ निर्माण विभाग की योजना तैयार हो गई है. वहीं कई योजनाओं पर काम किया जाना है, उन सभी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में चल रही बड़ी परियोजनाओं की स्थिति पर भी नीतीश रिपोर्ट लेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे रखा है. लक्ष्य पर विभाग किस तरह से काम कर रहा है सीएम बैठक में इसकी रिपोर्ट लेंगे. मुख्यमंत्री बैठक में इससे संबंध में भी दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें - 28 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें - क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक: कोरोना को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाए गए सभी प्रतिबंध
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP