पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बाढ़ (Flood) की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक (Review Meeting) कर रहे हैं. बैठक में उपमुख्यमंत्री और मंत्री के साथ बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी जिले के डीएम और अन्य अधिकारी जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें - सभी विभागों की सेवाएं अब एक प्लेटफॉर्म पर, CM बोले- लोगों को नहीं हो कोई समस्या
बाते दें कि मॉनसून मध्य बंगाल की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर हिस्सों तक पहुंच चुका है. अगले दस दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ओडिशा, झारखंड, बंगाल और बिहार तक पहुंच जाएगा. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार बाढ़ की तैयारियों को लेकर बीते 15 दिनों में यह तीसरी समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आज की बैठक में मुख्यमंत्री पहले से दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी लेंगे और बाढ़ निरोधक कार्य के बारे में भी रिपोर्ट लेंगे.
यह भी पढ़ें - बोले CM नीतीश- 'जमीन और संपत्ति विवाद में 60% क्राइम, तय समय में करें शिकायतों का निराकरण'
बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन लगा हुआ है तो मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों से उसके बारे में भी चर्चा करेंगे. ऐसे में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक अब मंगलवार को होगी.