ETV Bharat / state

बोले सीएम नीतीश- 5 साल बाद आई बाढ़ की ऐसी विभीषिका, पीड़ितों को सरकार देगी हर संभव मदद - खगड़िया में बाढ़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को भागलपुर और खगड़िया में बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

flood affected area in bihar
flood affected area in bihar
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 6:43 PM IST

पटना: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा बाढ़ (Bihar Flood) की स्थिति भयावह है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- CM के सामने बाढ़ पीड़ितों को स्टील के चमचमाते बर्तनों में दिया गया खाना, लेकिन जाते ही आ गए औकात पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सभी जगहों पर राहत शिविर लगाकर लोगों की मदद कर रही है. कई जगह पर हमने राहत केंद्र में भी जाने का काम किया और वहां की व्यवस्था को भी देखा है. 2016 में जैसे हालात थे आज एक बार फिर वैसे ही हालात उत्पन्न हो गए हैं.

देखें वीडियो

हम चाहते हैं कि लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो. ज्यादा से ज्यादा राहत कार्य सरकार की तरफ से चलाए जाए इसको लेकर हम अपने अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार सरकार राहत कार्य चला रही है. बेगूसराय का प्लान नहीं था लेकिन वहां भी हमने दौरा कर राहत कार्यो का जायजा लिया.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से लोगो को काफी क्षति हुई है. अभी तो दिक्कत है ही लेकिन फिर भी हमलोगों का प्रयास है कि राहत कार्य और तेजी से चलाया जाए. इसको लेकर सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों से बात की गई है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे बिहारियों को लेकर अभी हमने किसी से बात नहीं की है. हम तो अभी बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने में लगे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया. हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त अलग-अलग इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने में नीतीश कुमार जुटे हैं. सीएम नीतीश कुमार खगड़िया (Khagaria Flood) और भागलपुर (Bhagalpur Flood) को नवगछिया के साथ ही बेगूसराय में भी बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया था. एक सप्ताह पहले लगातार तीन दिनों तक हवाई सर्वेक्षण किया था. पटना में सड़क मार्ग से भी गंगा नदी के जलस्तर को जाकर देखा था और कई दिशा निर्देश दिए थे. अब एक बार फिर से स्थिति का जायजा लिया है.

बता दें कि राज्य के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. वहां की 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है.

राजधानी पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की नौ टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से बिहार में बिगड़े हालात, बोले नित्यानंद राय- बिहार को केंद्र सरकार करेगी मदद

यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे CM के लिए बिछाया गया ग्रीन कार्पेट, LJP ने साधा निशाना

पटना: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा बाढ़ (Bihar Flood) की स्थिति भयावह है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- CM के सामने बाढ़ पीड़ितों को स्टील के चमचमाते बर्तनों में दिया गया खाना, लेकिन जाते ही आ गए औकात पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सभी जगहों पर राहत शिविर लगाकर लोगों की मदद कर रही है. कई जगह पर हमने राहत केंद्र में भी जाने का काम किया और वहां की व्यवस्था को भी देखा है. 2016 में जैसे हालात थे आज एक बार फिर वैसे ही हालात उत्पन्न हो गए हैं.

देखें वीडियो

हम चाहते हैं कि लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो. ज्यादा से ज्यादा राहत कार्य सरकार की तरफ से चलाए जाए इसको लेकर हम अपने अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार सरकार राहत कार्य चला रही है. बेगूसराय का प्लान नहीं था लेकिन वहां भी हमने दौरा कर राहत कार्यो का जायजा लिया.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से लोगो को काफी क्षति हुई है. अभी तो दिक्कत है ही लेकिन फिर भी हमलोगों का प्रयास है कि राहत कार्य और तेजी से चलाया जाए. इसको लेकर सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों से बात की गई है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे बिहारियों को लेकर अभी हमने किसी से बात नहीं की है. हम तो अभी बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने में लगे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया. हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त अलग-अलग इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने में नीतीश कुमार जुटे हैं. सीएम नीतीश कुमार खगड़िया (Khagaria Flood) और भागलपुर (Bhagalpur Flood) को नवगछिया के साथ ही बेगूसराय में भी बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया था. एक सप्ताह पहले लगातार तीन दिनों तक हवाई सर्वेक्षण किया था. पटना में सड़क मार्ग से भी गंगा नदी के जलस्तर को जाकर देखा था और कई दिशा निर्देश दिए थे. अब एक बार फिर से स्थिति का जायजा लिया है.

बता दें कि राज्य के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. वहां की 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है.

राजधानी पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की नौ टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से बिहार में बिगड़े हालात, बोले नित्यानंद राय- बिहार को केंद्र सरकार करेगी मदद

यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे CM के लिए बिछाया गया ग्रीन कार्पेट, LJP ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.