पटनाः बोचहां विधानसभा सीट (Bochahan assembly seat) से वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन (Musafir Paswan Passed Away) के बाद बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर है. दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाए जाने के बाद बिहार विधानसभा परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि उनके निधन से बिहार को काफी क्षति हुई है.
इसे भी पढ़ें- बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार की रात मुसाफिर पासवान का निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना में भी हुआ और बाद में दिल्ली में हुआ. इसके बाद बीच में सूचना मिली थी कि सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन बीती रात तो अचानक उनका निधन हो गया. हमें सुबह में खबर मिली. बहुत ही दुख की बात है. हम इस दुख की घड़ी में परिवार सहित सब लोगों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत विधायक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इस दौरान प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य दलों के नेता मौजूद रहे. बता दें कि बुधवार की रात दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में मुसाफिर पासवान ने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना वीआईपी पार्टी चीफ मुकेश सहनी ने फेसबुक पोस्ट साझा कर दी थी.
इसे भी पढ़ें- MLA मुसाफिर पासवान के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उन्होंने लिखा था 'बोचहां विधानसभा से वीआईपी पार्टी के विधायक श्री मुसाफिर पासवान जी अब हमारे बीच नहीं रहे. मुसाफिर जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, उनका इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था, हम सभी ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया. मुसाफिर जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पूरे बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.'