पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान (PM Modi New Political polarization Statement) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar On PM Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है. भ्रष्टाचारियों को कोई बचाएगा खुद ही सोचना चाहिए. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश के टारगेट पर नरेंद्र मोदी, क्या पीएम बनने की फिर जगी इच्छा
"अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है? कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचाएगा? खुद ही सोचना चाहिए न भ्रष्टाचारियों को बचाने का. राज्यों में इधर-उधर जो हो रहा है, हम लोगों ने तो इतने दिनों में कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'बीजेपी के विधायकों को कौन बचा रहा है': वहीं, पीएम मोदी के नए राजनीति ध्रुवीकरण के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा. अगर उनके यहां छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा है. जो लोग यह बात कह रहे हैं वही लोग बचा रहे हैं. ये बात स्पष्ट है.
क्या बोले थे पीएम मोदीः दरअसल कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हो रहा है. भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं. देशवासी सब देख रहे हैं. पीएम के इसी बयान पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः अब देश की राजनीति में सक्रिय होंगे सीएम नीतीश, ऐसा होगा JDU का पीएम मोदी के खिलाफ एक्शन प्लान