पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है. दरअसल, पीएम मोदी ने जन जीवन हरियाली सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बनाए गए मानव श्रृंखला का समर्थन करते हुए राज्य राज्य सरकार को बधाई दिया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला की सराहना हेतु धन्यवाद एवं आभार.'
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला की सराहना हेतु धन्यवाद एवं आभार।@narendramodi जी https://t.co/IVUZc67UvP
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला की सराहना हेतु धन्यवाद एवं आभार।@narendramodi जी https://t.co/IVUZc67UvP
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 20, 2020माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला की सराहना हेतु धन्यवाद एवं आभार।@narendramodi जी https://t.co/IVUZc67UvP
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 20, 2020
पीएम ने सरकार को जनता को दी बधाई
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है. जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं.'
-
जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। https://t.co/lR5tYylsjd
">जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। https://t.co/lR5tYylsjdजब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। https://t.co/lR5tYylsjd
5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
दरअसल, 19 जनवरी के दिन बिहार ने एक नया इतिहास रचा, जब 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोगों ने एक दूसरे का हाथ थामे राज्य में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखलाओं में से एक श्रृंखला बनाई. बिहार के सभी जिलों में लोगों ने एक दूसरे का हाथ थामे 18 हजार 34 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. इसका मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसकी शुरूआत की गई.