-
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। pic.twitter.com/mLLGRaKFRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। pic.twitter.com/mLLGRaKFRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। pic.twitter.com/mLLGRaKFRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
पटनाः चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन आज सुबह के अर्घ्य के साथ हो गया. विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास में उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान सीएम के परिवार के सभी लोग शामिल रहे.
सीएम हाउस में नीतीश ने किया छठः मुख्यमंत्री आवास में इस बार मुख्यमंत्री की भाभी, बहन के साथ-साथ परिवार की कई सदस्यों ने छठ व्रत किया. मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों के अलावे कुछ नजदीकी मित्र ही इस बार सीएम हाउस में नजर आए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी इस बार आमंत्रित नहीं किया गया था. इससे पहले रविवार की शाम पहले अर्घ्य में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.
घाटों पर उमड़ी थी लोगों की भीड़ः वहीं, पटना के गंगा घाट पर भी लाखों लोगों ने छठ पर्व में भाग लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कल शाम गंगा घाट भी गए थे और स्टीमर से छठ महापर्व का नजारा देखा. नदी, तालाब, नहर, पोखर और पुल किनारे छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की गई थीं.
सुबह का अर्घ्य के बाद छठ का समापनः पटना के गंगा घाटों पर छठ की तैयारी का दीपावली से पहले और दीपावली के बाद भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया था. अधिकारियों को जो निर्देश दिया गया था उसी के अनुसार पूरी तैयारियां की गई थीं और सुरक्षा के काफी इंतजमात किए गए थे, जहां पहुंच कर छठ व्रतियों ने पहले शाम और फिर सुबह का अर्घ्य दिया. आज पूरे उल्लास और उमंग के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया है.
ये भी पढ़ेंः
अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा
जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि