ETV Bharat / state

PM के साथ हुई बैठक में CM नीतीश ने रखी कई मांग, कहा- उद्योग लगवाने में मदद करे केंद्र

सीएम ने केंद्र सरकार से एमएसएमई के लिए निर्धारित की गई राशि को बढ़ाने का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एकजुट है. हमारे देश के साथ जो कोई भी समस्या पैदा करने की कोशिश करेगा हम सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे.

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:43 AM IST

Patna
Patna

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों, रोजगार सृजन, कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति के साथ भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की.

प्रधानमंत्री आवास योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्राथमिकता के आधार पर आवास के लिए स्वीकृति का अनुरोध किया. साथ ही इसके लिए अतिरिक्त राशि के आवंटन की भी मांग की.

मानव दिवस सृजन करने की स्वीकृति
सीएम ने मनरेगा के तहत 7 करोड़ अतिरिक्त मानव दिवस सृजन की स्वीकृति और 100 दिनों की रोजगार गारंटी की सीमा को 200 दिन करने की मांग भी की.

Patna
PM के साथ बैठक

उद्योग लगाने की संभावना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल, लेदर बूट, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल और अन्य उद्योगों की संभावना की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योग लगवाने में मदद करें तो राज्य सरकार 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.

राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति और उसके बचाव के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अनुसार जारी गाइडलाइन का हम लोगों ने पालन किया है.

बढ़ाई जा रही टेस्टिंग की संख्या
मुख्यमंत्री ने पीएम को कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. 30 अप्रैल को जहां 1446 टेस्ट हो रहे थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर 10 हजार प्रतिदिन हो गई है और इसे 20 हजार करने का लक्ष्य है.

कोविड 19 हेल्थ सेंटर
नीतीश कुमार ने कि 36 हजार आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है और इसे 50,000 करने का लक्ष्य है. जिला एवं अनुमंडल स्तर पर बनाए गए कोविड 19 हेल्थ सेंटर में 5,329 बेड की व्यवस्था की गई है जिसे 8500 तक बढ़ाने का लक्ष्य है.

टेस्टिंग की जानकारी
कोविड 19 से गंभीर रूप से संक्रमित राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 2,344 की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा चिन्हित क्षेत्रों से आए व्यक्तियों को भी योजनाबद्ध तरीके से टेस्टिंग कराई जा रही है.

बढ़ी संक्रमितों की संख्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है. 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 409 थी. वहीं, आज बढ़कर 6,889 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों में 4,609 ऐसे मरीज हैं जो 3 मई के बाद दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं.

उपलब्ध कराई गई जरूरी सुविधाएं
सीएम ने कहा कि 3 मई के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 21 लाख लोग बिहार आए हैं. राज्य में उनके आने के पहले ब्लॉक और पंचायत स्तर पर क्वारंटीन सेंटर बनाए गए. जिसमें 15 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग आवासित रहे. जिन्हें चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं दी गई.

एक व्यक्ति पर 5,300 रुपये खर्च
नीतीश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति पर सरकार ने 5,300 खर्च किए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को ट्रेन किराए के अतिरिक्त 500 रुपये और 1,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है. वहीं, एक करोड़ 62 लाख राशन कार्ड धारी और गैर राशन कार्ड धारी के खाते में 1000 रूपये की राशि वितरित की गई है.

अग्रिम पेंशन भुगतान
सीएम ने बताया कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के खाते में 3 माह की अग्रिम पेंशन भुगतान किया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से राहत देने के लिए अपनी तरफ से 8,500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की है.

'पीएम के नेतृत्व में देश एकजुट'
मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की ओर से रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी. वहीं, हाल में बैंकर्स कमेटी की बैठक की चर्चा करते हुई कहा कि राज्य का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो 43% है जिसे बढ़ाने की जरूरत है.

मिलकर करेंगे मुकाबला
सीएम ने केंद्र सरकार से एमएसएमई के लिए निर्धारित की गई राशि को बढ़ाने का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एकजुट है. हमारे देश के साथ जो कोई भी समस्या पैदा करने की कोशिश करेगा हम सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे.

जवानों को श्रद्धांजलि
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत में भारत चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में सभी लोगों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन भी रखा और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों, रोजगार सृजन, कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति के साथ भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की.

प्रधानमंत्री आवास योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्राथमिकता के आधार पर आवास के लिए स्वीकृति का अनुरोध किया. साथ ही इसके लिए अतिरिक्त राशि के आवंटन की भी मांग की.

मानव दिवस सृजन करने की स्वीकृति
सीएम ने मनरेगा के तहत 7 करोड़ अतिरिक्त मानव दिवस सृजन की स्वीकृति और 100 दिनों की रोजगार गारंटी की सीमा को 200 दिन करने की मांग भी की.

Patna
PM के साथ बैठक

उद्योग लगाने की संभावना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल, लेदर बूट, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल और अन्य उद्योगों की संभावना की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योग लगवाने में मदद करें तो राज्य सरकार 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.

राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति और उसके बचाव के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अनुसार जारी गाइडलाइन का हम लोगों ने पालन किया है.

बढ़ाई जा रही टेस्टिंग की संख्या
मुख्यमंत्री ने पीएम को कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. 30 अप्रैल को जहां 1446 टेस्ट हो रहे थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर 10 हजार प्रतिदिन हो गई है और इसे 20 हजार करने का लक्ष्य है.

कोविड 19 हेल्थ सेंटर
नीतीश कुमार ने कि 36 हजार आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है और इसे 50,000 करने का लक्ष्य है. जिला एवं अनुमंडल स्तर पर बनाए गए कोविड 19 हेल्थ सेंटर में 5,329 बेड की व्यवस्था की गई है जिसे 8500 तक बढ़ाने का लक्ष्य है.

टेस्टिंग की जानकारी
कोविड 19 से गंभीर रूप से संक्रमित राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 2,344 की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा चिन्हित क्षेत्रों से आए व्यक्तियों को भी योजनाबद्ध तरीके से टेस्टिंग कराई जा रही है.

बढ़ी संक्रमितों की संख्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है. 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 409 थी. वहीं, आज बढ़कर 6,889 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों में 4,609 ऐसे मरीज हैं जो 3 मई के बाद दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं.

उपलब्ध कराई गई जरूरी सुविधाएं
सीएम ने कहा कि 3 मई के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 21 लाख लोग बिहार आए हैं. राज्य में उनके आने के पहले ब्लॉक और पंचायत स्तर पर क्वारंटीन सेंटर बनाए गए. जिसमें 15 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग आवासित रहे. जिन्हें चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं दी गई.

एक व्यक्ति पर 5,300 रुपये खर्च
नीतीश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति पर सरकार ने 5,300 खर्च किए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को ट्रेन किराए के अतिरिक्त 500 रुपये और 1,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है. वहीं, एक करोड़ 62 लाख राशन कार्ड धारी और गैर राशन कार्ड धारी के खाते में 1000 रूपये की राशि वितरित की गई है.

अग्रिम पेंशन भुगतान
सीएम ने बताया कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के खाते में 3 माह की अग्रिम पेंशन भुगतान किया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से राहत देने के लिए अपनी तरफ से 8,500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की है.

'पीएम के नेतृत्व में देश एकजुट'
मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की ओर से रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी. वहीं, हाल में बैंकर्स कमेटी की बैठक की चर्चा करते हुई कहा कि राज्य का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो 43% है जिसे बढ़ाने की जरूरत है.

मिलकर करेंगे मुकाबला
सीएम ने केंद्र सरकार से एमएसएमई के लिए निर्धारित की गई राशि को बढ़ाने का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एकजुट है. हमारे देश के साथ जो कोई भी समस्या पैदा करने की कोशिश करेगा हम सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे.

जवानों को श्रद्धांजलि
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत में भारत चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में सभी लोगों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन भी रखा और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.