ETV Bharat / state

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनीं 66 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश - Patna Latest News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार (CM Nitish Kumar in Janata Darbar) में आज 66 लोगों की फरियाद सुनीं और समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सभी फरियादी पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.

CM Nitish Kumar in Janata Darbar
CM Nitish Kumar in Janata Darbar
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:08 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 66 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- सर पंचायत प्रमुख को वोट नहीं दिए तो गांव में रुक गया विकास का काम, बोले सीएम- जरा लगाईये फोन

सीएम ने सुनीं कई विभागों की समस्या: सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गन्ना उद्योग विभाग एवं विधि विभाग से संबंधित विभागों की समस्याओं को सुना.

बिहार के कई जिलों से पहुंचे फरियादी: जनता दरबार में सुपौल जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मेरे गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. पहले से हमलोग इसको लेकर गुहार लगा रहे हैं. बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है.' मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पश्चिम चंपारण जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 'मेरा बिजली बिल अधिक आया है. जिसकी शिकायत हमने की, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.' मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

औरंगाबाद जिला से आए एक युवक ने कहा कि 'मेरे पिता जी भू-अर्जन पदाधिकारी थे, जिनकी मृत्यु नौकरी के दौरान ही वर्ष 1993 में हो गई थी. मेरी मां लगातार विभाग के चक्कर काटती रही मगर आज तक किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली.' वहीं, जमुई जिले से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'वर्ष 1978 में मेरे पिता जी की मृत्यु हो गई थी. मगर आज तक अनुकंपा के आधार पर मुझे नौकरी नहीं मिल सकी है.' मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मधेपुरा जिला से आए एक दिव्यांग ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 'मेरे आमदनी का कोई जरिया नहीं है. जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस मुझे निर्गत करने का आदेश दिया जाए. इसके लिए हमने संबंधित अधिकारियों से गुहार भी लगायी ताकि, मैं अपना जीविकोपार्जन कर सकूं.' वहीं, भागलपुर से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली में उसने अपना आवेदन दिया था, सूची में उसका नाम प्रथम स्थान पर आया फिर भी उसको दुकान आवंटित नहीं किया गया. कम अंक पानेवाले को अलॉट कर दिया गया.' मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मधेपुरा जिला के महादलित टोले से आए युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'हमारे महादलित परिवार वाले टोला में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. इसके लिए हम लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते रहे, मगर अबतक इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है.' मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को जांचकर उचित कार्य करने का निर्देश दिया. भागलपुर जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मेरे घर की छत के ऊपर से ऊर्जा विभाग द्वारा 11 हजार वोल्ट का तार लगा दिया गया है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस संदर्भ में हमलोगों ने ऊर्जा विभाग में कई बार शिकायत की, परंतु आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.' मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जांचकर उचित कार्रवाई की जाए.

भागलपुर जिले के नाथनगर से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'नाथनगर में चंपा नदी है उसके चारो तरफ नगर निगम ने कचड़ा डंप करके उसको नाला बना दिया है. इसके साथ-साथ चंपानगर में जितने भी सिल्क इंडस्ट्रीज हैं, उनके जितने भी कचड़े हैं वो भी सारे को चंपा नदी में बहाया जा रहा है, लेकिन अबतक इसको लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे आस-पास प्रदूषण फैल रहा है और पर्यावरण पर उसका बुरा असर पड़ रहा है.' मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग से मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सहरसा जिले के बनगांव दक्षिण से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'गली नाली योजना के तहत काम तीन माह पहले ही पूरा कर दिया गया है. किए गए काम की 60 फीसदी राशि का भुगतान अबतक किया गया है. शेष राशि के लिए लगातार विभाग की दौड़ लगा रहा हूं.' मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सहरसा जिला से आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 'ग्रामीण सड़क निर्माण के बाद इसका अनुरक्षण नहीं हो रहा है और रास्ते का अतिक्रमण भी कर लिया गया है.' मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सभी विभागों के मंत्री रहे मौजूद: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त सह वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार सह गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सहित सभी संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 66 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- सर पंचायत प्रमुख को वोट नहीं दिए तो गांव में रुक गया विकास का काम, बोले सीएम- जरा लगाईये फोन

सीएम ने सुनीं कई विभागों की समस्या: सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गन्ना उद्योग विभाग एवं विधि विभाग से संबंधित विभागों की समस्याओं को सुना.

बिहार के कई जिलों से पहुंचे फरियादी: जनता दरबार में सुपौल जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मेरे गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. पहले से हमलोग इसको लेकर गुहार लगा रहे हैं. बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है.' मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पश्चिम चंपारण जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 'मेरा बिजली बिल अधिक आया है. जिसकी शिकायत हमने की, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.' मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

औरंगाबाद जिला से आए एक युवक ने कहा कि 'मेरे पिता जी भू-अर्जन पदाधिकारी थे, जिनकी मृत्यु नौकरी के दौरान ही वर्ष 1993 में हो गई थी. मेरी मां लगातार विभाग के चक्कर काटती रही मगर आज तक किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली.' वहीं, जमुई जिले से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'वर्ष 1978 में मेरे पिता जी की मृत्यु हो गई थी. मगर आज तक अनुकंपा के आधार पर मुझे नौकरी नहीं मिल सकी है.' मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मधेपुरा जिला से आए एक दिव्यांग ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 'मेरे आमदनी का कोई जरिया नहीं है. जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस मुझे निर्गत करने का आदेश दिया जाए. इसके लिए हमने संबंधित अधिकारियों से गुहार भी लगायी ताकि, मैं अपना जीविकोपार्जन कर सकूं.' वहीं, भागलपुर से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली में उसने अपना आवेदन दिया था, सूची में उसका नाम प्रथम स्थान पर आया फिर भी उसको दुकान आवंटित नहीं किया गया. कम अंक पानेवाले को अलॉट कर दिया गया.' मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

मधेपुरा जिला के महादलित टोले से आए युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'हमारे महादलित परिवार वाले टोला में सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. इसके लिए हम लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते रहे, मगर अबतक इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है.' मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को जांचकर उचित कार्य करने का निर्देश दिया. भागलपुर जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मेरे घर की छत के ऊपर से ऊर्जा विभाग द्वारा 11 हजार वोल्ट का तार लगा दिया गया है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस संदर्भ में हमलोगों ने ऊर्जा विभाग में कई बार शिकायत की, परंतु आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.' मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जांचकर उचित कार्रवाई की जाए.

भागलपुर जिले के नाथनगर से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'नाथनगर में चंपा नदी है उसके चारो तरफ नगर निगम ने कचड़ा डंप करके उसको नाला बना दिया है. इसके साथ-साथ चंपानगर में जितने भी सिल्क इंडस्ट्रीज हैं, उनके जितने भी कचड़े हैं वो भी सारे को चंपा नदी में बहाया जा रहा है, लेकिन अबतक इसको लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे आस-पास प्रदूषण फैल रहा है और पर्यावरण पर उसका बुरा असर पड़ रहा है.' मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग से मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सहरसा जिले के बनगांव दक्षिण से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 'गली नाली योजना के तहत काम तीन माह पहले ही पूरा कर दिया गया है. किए गए काम की 60 फीसदी राशि का भुगतान अबतक किया गया है. शेष राशि के लिए लगातार विभाग की दौड़ लगा रहा हूं.' मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सहरसा जिला से आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि 'ग्रामीण सड़क निर्माण के बाद इसका अनुरक्षण नहीं हो रहा है और रास्ते का अतिक्रमण भी कर लिया गया है.' मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सभी विभागों के मंत्री रहे मौजूद: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त सह वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार सह गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सहित सभी संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.